धमतरी

भखारा के जनप्रतिनिधियों का फोकस वाटर हार्वेस्टिंग पर
31-May-2025 4:14 PM
भखारा के जनप्रतिनिधियों का फोकस वाटर हार्वेस्टिंग पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 31 मई। जल ही जीवन है इसी भावना के तहत सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिले इस जिम्मेदारी को पूरा करने नगर पंचायत भखारा भठेली के जनप्रतिनिधि पेयजल की बुनियादी ढांचे को ठीक करने में जुटे हुए हैं। इस अभियान में नागरिकों को भी जोडऩे उन्हें अपने घरों मेंवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का निवेदन किया जा रहा है।

नगर पंचायत भखारा भठेली सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के अभियान में जुटे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पिछले कुछ महीने में नये बोर खनन एवं पुराने हैण्ड पम्पों को ठीक करके विभिन्न वार्डों में पेयजल उपलब्ध कराया गया है। टाइम नल के अलावा विभिन्न स्थानों में प्लास्टिक पानी टंकी लगाकर लोगों तक पेयजल पहुचाने का अच्छा काम किया गया है।

नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने बताया कि भठेली लक्ष्मण कुआं से पाइपलाइन विस्तार कर टंकी से टेप नल की व्यवस्था की गई जिससे वार्ड 11,13 आदि के रहवासियों को पानी मिलने लगा है। वार्ड 6, 7 के पास आंगनबाड़ी में बंद पडे बोर को पुनर्जीवित कर पानी टंकी से कनेक्ट किया गया।जिससे मोहल्लेवासी लाभान्वित होंगे।

जल सभापति हितेंद्र साहू ने माना कि भखारा भठेली पहले से ही ड्राई जोन रहा है। यहाँ कुओं और तालाबों की भी कम है। ऐसे में भविष्य की प्लानिंग करते हुए पानी की उपलब्धता बनाए रखने वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य हो गया है। शासकीय भवनों के साथ ही नागरिक भी अपने घरों में इसे स्वयंमेव बनाकर  जल संचय करना होगा, ताकि भविष्य में पानी की तकलीफों से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर पार्षद चांदनी साहू, झम्मन साहू, डुमेंद्र गंगबेल, सुशीला निर्मलकर, भूपेश्वरी चंदेल,ऐन सिंह आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट