धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 मई। जिले में 3 अलग-अलग सडक़ हादसों में 6 से अधिक लोग घायल हो गए। पहली घटना में आर्मी जवान को छोडक़र लौट रही स्कार्पियो मवेशी को बचाने के प्रयास में पुल से टकरा गई। स्कार्पियो में 5-6 लोग सवार थे। गाड़ी पलटने के बाद कुछ दूर तक घिसटती रही। इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।
दूसरी घटना में रुद्री से लौट रही कार बिजली के खंभे से जा टकराई। तीसरी घटना में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इन हादसों में घायल हुए कुछ लोगों को जिला अस्पताल से रेफर किया गया। ये सभी दुर्घटनाएं अर्जुनी, रुद्री और कोतवाली थाना क्षेत्र में हुईं। स्कार्पियों में सवार लोग रायपुर से लौट रहे थे, जहां वे एक आर्मी जवान को सिलेक्शन के बाद छोडऩे गए थे। जिले में तेज रफ्तार के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। हालांकि बड़ी घटना टल गई, लेकिन सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
दो बाइक की आमने सामने टक्कर
रुद्री रोड में धमतरी से रुद्री की ओर जा रही मोटरसाइकिल रुद्री से धमतरी की ओर आ रही बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रक्तदान एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान दोनों को गंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल से रेफर किया गया।
अनियंत्रित होकर पोल से टकराई कार
रुद्री के राधा स्वामी सत्संग भवन के पास कार रुद्री से धमतरी की ओर आ रही थी। अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। कार करीब 5 से 6 लोग सवार थे टकराने से सभी को हल्की-फुल्की छोटे आई जिन्हें रक्तदान एम्बुलेंस ने जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। मौके पर मौजूद रुद्री थाना पुलिस ने कार को बिजली पोल से हटाया। गनीमत रही की बिजली पोल का तार नहीं टूटा। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।