धमतरी

दुर्गावाहिनी के सशस्त्र पंथ संचलन का फूलों से स्वागत
30-May-2025 3:36 PM
दुर्गावाहिनी के सशस्त्र पंथ संचलन का फूलों से स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 30 मई। सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण उपरांत विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी की बालिकाओं ने पंथ संचलन कर प्रांत स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन किया। जिनके स्वागत में जगह जगह फूल बरसाए गए।

बुधवार को दुर्गावाहिनी की बहनों ने सरस्वती शिशु मंदिर से शौर्य पथ संचलन कर नगर का भ्रमण किया। देशभक्ति और अखंड राष्ट्र का नारा बुलंद करते हुए पथ संचालन दल कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार, चंडी मंदिर, नया बाजार होते हुए खेल मेला मैदान पहुंचा। इस बीच शहर के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बहादुर बालाओं का स्वागत किया।

 बताया गया है कि 22 से 29 मई तक कुरूद नगर में आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें संत उमेशानंद गिरी,  सरस्वती शिशु मंदिर के ट्रस्टी देवनाथ सोनी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री ने समाज की बेटियों के साथ हो रहे अंतरधर्मीय विवाह, मतांतरण और सिनेमा में परोसे जा रहे अश्लील कंटेंट के खिलाफ जागरूक रहने और स्वयं एवं परिवार को बचाए रखने की बात कही।  विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष यशवंत साहू, जिला मंत्री रामचंद देवांगन ने इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य बताते हुए कहा कि मातृशक्ति को शारीरिक, मानसिक व आत्मिक रूप से सशक्त बनाना, बहनों को आत्मरक्षा, दंड संचालन, शस्त्र संचालन, रणनीति, अनुशासन, सेवा भावना एवं संस्कार के माध्यम से राष्ट्र सेवा हेतु तैयार किया जाना था। जय भवानी, जय शिवाजी, जय श्रीराम के नारों के साथ निकली दुर्गावाहिनी के सशस्त्र पंथ संचलन का स्वागत विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, जनपद सभापति सिन्धु बैस, प्रभात बैस, भोजराज चन्द्राकर, नेमीचंद बैस, पुष्कर गोस्वामी, विकास चन्द्राकर, महेश केला, कमलेश चन्द्राकर, खिल्लु देवांगन, मनीष सारथी, एसपी लाम्बा, जागृति टिकेश साहू  आदि नेता, व्यापारियों व नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर की।

 

आयोजन को सफल बनाने में जिला सहमंत्री दीपक सोनी, संयोजक रविकुमार साहू, सह संयोजक तुषार साहू,  संयोजिका भूमिका कोर्राम, प्रचार प्रमुख योगेंद्र साहू, धर्म प्रसार प्रमुख दक्षिणेंद्र गिरी, विधि प्रमुख लक्ष्मीकांत द्विवेदी, सत्संग प्रमुख भागीरथी सोनकर, गौरक्षा प्रमुख टोकेश साहू, प्रखंड मंत्री मिथलेश साहू, संयोजक कुंजबिहारी साहू, संयोजिका कविता कुर्रे अध्यक्ष लक्की साहू, गौरक्षा प्रमुख नमन जैन, व रंजीत साहू, धनेश्वर निर्मलकर, डूगेश साहू, जितेन्द्र चन्द्राकर, शशांक कृदंत, भूषण देवांगन आदि कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट