धमतरी

न्याय यात्रा में शामिल हुए प्रमोद कुंजाम
29-May-2025 2:37 PM
न्याय यात्रा में शामिल हुए प्रमोद कुंजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 29 मई। न्याय यात्रा किरन्दुल से लेकर दंतेवाड़ा तक जिसकी अगुवाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कर रहे हैं, जो 4 दिनों तक 40किलोमीटर चलकर दंतेवाड़ा पहुँचेगी। जिसके दूसरे दिन सिहावा विधानसभा के युवा नेता प्रमोद कुंजाम जनपद सदस्य के साथ सरपंच मुकेश कुंजाम,निल कुमार कोड़ोपी, अमृत नाग,ठ्ठह्यह्वद्ब अध्यक्ष अरविंद यादव एवं हितेंद्र कुंजाम न्याय यात्रा में शामिल हुए।

प्रमोद कुंजाम ने बताया- न्याय यात्रा किरन्दुल से चलकर दंतेवाड़ा कलेक्टोरेट घेराव के साथ इसका समापन 29 मई को होगा। यह यात्रा बस्तर के हक अधिकार के लिए, जल,जंगल ,जमीन और खनिज संसाधनों को बचाने के लिए है। जहां हजारों की संख्या में जनसमर्थन मिल रहा है।


अन्य पोस्ट