धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 मई। धमतरी जिले के विकासखंड नगरी के सभी 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 2 सिविल अस्पताल में विगत दिनों प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन दिवस मनाया गया। इस पूरे दिन गर्भवती माताओं की विशेषज्ञ और प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा 272 गर्भवती माताओं, 72 उच्च जोखिम गर्भवती माताओं की सपूर्ण जांच उपचार किया गया।
राज्य , जिला , विकासखंड के सभी सक्षम अधिकारियों ने इस पूरे दिन सभी स्वास्थ्य केंद्रों का विजिट कर व्यवस्थाओं का आंकलन किया।
सिविल अस्पताल नगरी में राज्य कार्यालय से आये निरीक्षणकर्ताओं डॉ. तनुप्रिया सिंग और डॉ. स्निग्धा पटनायक स्टेट कंसल्टेंट ने विजिट कर व्यवस्थाओं को जाना और सन्तोषव्यक्त किया और सलाह दी कि यदि बजट उपलब्ध हो तो हितग्राहियों के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था किया जाए और उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान के लिए स्टाफ का समय समय पर उन्मुखीकरण किया जाए। जिस पर डॉ. अरुण कुमार नेताम विकास खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल नगरी ने कहा है कि रिफ्रेशमेंट हेतु उच्च कार्यालय से चर्चा के अनुसार व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा और सिविल अस्पताल नगरी के स्टाफ का उन्मुखीकरण भी शीघ्र किया जाएगा।
ज्ञात हो कि देश में मातृ मृत्यु दर को कम करने के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार और भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के आधार पर प्रत्येक माह के 9 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन सभी शासकीय अस्पतालो में पदस्थ प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारी और स्त्रीरोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में सभी उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच , उपचार , रेफरल और सलाह दी जाती है।