धमतरी

बेलरगांव व भोथली में समाधान शिविर
30-May-2025 4:09 PM
बेलरगांव व भोथली में समाधान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 30 मई। सुशासन तिहार के तहत धमतरी के भोथली और नगरी के बेलरगांव में कलस्टर स्तरीय समाधान शिविर आयोजित किए गए। भोथली कलस्टर में 8503 मांगें और 178 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनका निराकरण कर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी देकर सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में भोथली, बलियारा, सेहराडबरी, डोडक़ी, सम्बलपुर, लिमतरा, सांकरा, शंकरदाह, पीपरछेड़ी, गागरा, नवागांव, कंडेल, छाती और बोडऱा पंचायत शामिल रहीं।

कार्यक्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जिले में 39 समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, वय वंदन कार्ड, पेंशन और राजस्व मामलों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले ने प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान और वय वंदन कार्ड में बेहतर काम किया है। धमतरी में खेती के साथ पशुपालन भी अच्छी तरह हो रहा है। जिले में सबसे ज्यादा केसीसी प्रकरण बने हैं। किसानों को खाद-बीज भी मांग के अनुसार मिल रहे हैं। शिविर में विधायक ओंकार साहू, रंजना साहू, जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया। विभागीय अधिकारियों से प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली गई। हितग्राहियों को विभिन्न सामान वितरित

 

शिविर में 30 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 10 को गृह प्रवेश की चाबी, 8 को नया राशन कार्ड, 9 को गोदभराई, 4 बच्चों को अन्नप्राशन, 2 को सुपोषण किट, 10 को किसान किताब, 5 को सिडलिंग, 5 दिव्यांग छात्रों को सामग्री, 5 को आयुष्मान वय वंदन कार्ड, 191 की निशुल्क स्वास्थ्य जांच, 9 को लर्निंग लाइसेंस, 5 को नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत चेक, 5 को मछलीजाल, 8 चरवाहों को प्रोत्साहन राशि और 1 को श्रवण यंत्र दिया गया। शिविर में जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, जिला पंचायत सभापति मोनिका देवांगन, सदस्य धनेश्वरी साहू, पार्वती साहू, देहूती साहू, एसडीएम पीयूष तिवारी, जनपद सीईओ दीपक ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट