धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 मई। पीएम श्री शास.श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी मा .विद्यालय नगरी में 12 दिवसीय समर कैंप (उमंगो की उड़ान)दिनांक 13 से 24 मई तक आयोजित हुआ।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल डागा (अध्यक्ष-शाला विकास एवं प्रबंधन समिति), संस्था के प्राचार्य एस.के प्रजापति, प्रकाश चंद साहू (बीआरसी), सदानंद मेहेर (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन), जोहन नेताम (प्राध्यापक बी.टी.आई), लोचन साहू (संकुल समन्वयक), गिरधारी साहू, श्रीमती शशि बैरागी, सुषमा अडिल ,निशा साहू, चैन चौधरी,योगेश्वरी ध्रुव,ज्योति साहू, सीमा जैन,भावना जैन,सैमुअल मसीह, कुमारी कल्याणी साहू एवं शांता साहू उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री डागा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि समर कैंप में सीखे हुए हर ज्ञान को अपने दोस्तों व भाई-बहनों को भी शेयर कर उन्हें भी लाभ दिलाने व गर्मी की छुट्टियों का प्राचार्य एस.के. प्रजापति ने समर कैंप में बच्चों के उत्साह व सीखने की लगन की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा दिए।
बीआरसी प्रकाश चंद साहू ने बच्चों के स्किल डेवलपमेंट हेतु आयोजित इस कैंप में विभिन्न गतिविधीयों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दिए।
जोहन नेताम ने समर कैंप में सिखाए गतिविधियों व ज्ञान को सतत अभ्यास करने के लिए कहा।
इस समर कैंप में बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य,भावनात्मक शक्ति का विकास,एकाग्रता की शक्ति,मेमोरी पावर,रचनात्मकता, गणित,विज्ञान,अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान की रुचि का विकास व अन्य जीवनोपयोगी कौशलों के विकास हेतु प्रतिदिन योग,प्राणायाम,जुंबा का अभ्यास तथा गणित,विज्ञान,अंग्रेजी को रोचक गतिविधियों के द्वारा सीखाना, बाल गीत,रचनात्मक लेखन,मनोरंजक व ज्ञानवर्धक गतिविधियों चित्रकला,पेपर आर्ट, रंगोली, मेहंदी, डांस आदि के द्वारा बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया।
इस कैंप में प्रशिक्षक व सहयोगी के रूप में सदानंद मेहेर,श्रीमती निशा साहू,श्रीमती शशि कला बैरागी,श्री एमके बोरझा, सुषमा अडिल,छनिता साहू,चैन चौधरी ज्योति साहू,श्रेया मैम,योगेश्वरी ध्रुव,सीमा जैन,भावना जैन,गिरधारी साहू, प्रशांत साहू, मयूर सोनी व सेमुअल मसीह, कुमारी कल्याणी साहू , कुमारी शांता व रवि शंकर साहू का विशेष मार्गदर्शन व सहयोग मिला।
समापन अवसर पर संमिता तेजस्विनी, जीनल,तेजस्वी ने अपने अनुभव साझा किये। समर कैंप में लगभग 100 बच्चों ने सहभागिता लिये उन्हें पेन व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।