धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झीरम घाटी के दिवंगतों को नमन एवं संविधान बचाओ यात्रा का भव्य आयोजन सिहावा विधानसभा के विधायक कार्यालय से किया गया। यह रैली शहीद चौक नगरी से होते हुए बजरंग चौक तक पहुँची, जहाँ नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प लिया।
विधायक अंबिका मरकाम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झीरम घाटी की यह शहादत केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र की शहादत है। हम सबका दायित्व है कि हम उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें। संविधान को बचाना, लोकतंत्र को मजबूत करना और देश को नक्सलवाद से मुक्त करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि झीरम घाटी के वीर सपूतों ने जिस उद्देश्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।हम सब मिलकर उस उद्देश्य को पूरा करेंगे। उनकी शहादत को याद रखते हुए हम संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु हर संघर्ष को तैयार हैं।
पूर्व विधयाक अशोक सोम ने कहा कि झीरम की धरती आज भी उन शहीदों के रक्त से पावन है। जिन्होंने सत्ता की लालसा में नहीं, जनसेवा की भावना में अपने प्राण गंवाए।
हम उनकी राह पर चलकर, उनके सपनों का भारत बनाएंगे।
इस आयोजन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस जन, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही। प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटीधमतरी भानेद्र ठाकुर, कमलेश मिश्रा प्रवक्ता ,भूषण साहू ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नगरी, कैलाश प्रजापति ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बेलरगांव ,अखिलेश दुबे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुकरेल, डिहू राम साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी मगरलोड, रवि ठाकुर, प्रमोद कुंजाम, शिवनाथ मरकाम, पुष्पा ध्रुव, हनीफ खान, दीपक बिषेन, हरीश साहू, निक्की गुप्ता, हेमू साहू, अयूब खान, मुकेश कुंजाम, रामकुमार सरोज, हेमंत देवांगन, पप्पू देवांगन, राजेश साहू, फूलजी सिन्हा , भारत साहू, वर्मा जी, दाऊ लाल, भीम साहू, ईखराम साहू, बुधराम कंवर, अरविंद यादव, फैजल खान, जय श्रीवास्तव, सत्यम भट्ट ,राकेश नेताम, ओमप्रकाश मानिकपुरी, चैतन्य साहू, तुमेश कोसमा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एवं संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हेतु निरंतर संघर्ष का संकल्प लिया।