धमतरी

नालों की सफाई, 2 वैक्यूम मशीन से खींचा 25 ट्रिप सीवरेज का पानी
30-May-2025 8:22 PM
नालों की सफाई, 2 वैक्यूम मशीन से खींचा 25 ट्रिप सीवरेज का पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 30 मई। पीडी और बाकरा जैसे दो बड़े नालों की सफाई 29 मई को दिनभर चली। सालों बाद पीडी नाला में सडक़ क्रास नाला को अंदर से साफ किया। बावजूद नाला पूरी तरह साफ नहीं हो सका। महापौर रामू रोहरा मौके पर पहुंचे। सफाई सभापति नीलेश लुनिया, महेन्द्र खंडेलवाल भी पहुंचे।

निगम सूत्रों के मुताबिक पीडी नाला की इस तरह की सफाई 12 साल बाद हो रही है। यह क्रास नाला दो मुहानों वाला है। दोनों मलबे से जाम हैं। पानी तेजी से नहीं निकल पाता। हाइवा नाला के दोनों छोर भी बंद किए गए। दो वैक्यूम मशीन से नाले का पानी बाहर फेंका गया।

पानी सूखने के बाद कर्मचारी करीब 4 फीट दलदल में घुसकर रापा से मलबा निकालते रहे। मानसून से पहले 7 बड़े नालों की सफाई निगम के लिए चुनौती बनी हुई है। बाकरे नाला 550 मीटर, पीडी नाला 3070 मीटर, दीक्षित नाला 1315 मीटर, रूद्री रोड नाला 2030 मीटर, भटगांव नाला 1300 मीटर, सोरिद नाला 3500 मीटर और गुजराती कॉलोनी नाला 969 मीटर लंबा है। कुछ की पहली चरण की सफाई हो चुकी है।

सुरक्षा किट के साथ उतरे 25 कर्मी

नाले में जहरीली गैस की आशंका थी। सभी कर्मचारियों को जैकेट, जूता और मास्क पहनाकर उतारा गया। जैसे-जैसे मलबा निकाला गया, जेसीबी से बाहर फेंका गया। सफाई के दौरान करीब 1 लाख लीटर गंदा पानी निकाला गया। 4 हजार लीटर क्षमता वाली मशीन से लगभग 25 ट्रिप पानी खींचा गया। फिर भी पानी रिसता रहा। रात 8 बजे काम रोका गया। एक मुहाना साफ हो गया है। दूसरा अब भी जाम है।

एफसीआई चौक के आगे क्रास नाला की सफाई भी हुई। यह नाला 10 साल बाद खुला। करीब 4 टन मलबा निकाला गया। बाकरे नाला की सफाई जारी है। कई लोगों ने घरों के पीछे अस्थायी छज्जा निकाल लिया है। निगम बार-बार हटाने कह रहा है, लेकिन लोग नहीं मान रहे। 


अन्य पोस्ट