धमतरी

कुरूद में कल साढ़े आठ करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
30-May-2025 4:28 PM
कुरूद में कल साढ़े आठ करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 30 मई। सुशासन-समाधान दिवस के समापन बेला में 31 मई को नगर पंचायत कुरूद में  विभिन्न वार्डों मे कराये गये एवं प्रस्तावित 8 करोड़ 30 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास विधायक अजय चन्द्राकर, नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य अतिथियों के करकमलों से संपन्न होगा।

शनिवार को मंगल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में सीएमओ महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विगत महिनों में हुए और आगे होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन विधायक एवं नपं अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों के कर कमलों से होगा। जिसमें नगर के 13 स्थानों में 3 करोड़ 8 लाख 66 हज़ार की लागत से सीसी सडक़, 2 करोड़ 75 लाख 74 हज़ार की आॉक्टेंगल स्ट्रीट पोल एवं एलएडी लाईट, नगर के विभिन्न वार्डों में संचालित 10 सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोद्धार के लिए 48 लाख 29 हज़ार खर्च किये गए हैं। इसके अलावा करीब दो करोड़ के निर्माण एवं मरम्मत कार्य शामिल हैं।

 

 विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने बताया कि हमने बनाया है हम ही संवारने के ध्येय वाक्य को पूरा करने नई परिषद सुव्यवस्थित विकास हेतु तैयार कार्य योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है। 6 महिने के भीतर 8 करोड़ के कामों को स्वीकृति दिलाने का माद्दा तो हमारे विधायक अजय चन्द्राकर में ही हो सकता है। उन्हीं की अगुवाई में हम यह तय कर रहे हैं कि नगर विकास में हर वर्ग की सहभागिता हो। तेजी से बढते नगर का विकास स्मार्ट सिटी के तर्ज पर हो यह सुनिश्चित करने नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर और उनकी टीम लगी हुई है।

उन्होंने इस मौके पर कुरूद के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता-पदाधिकारी, महिला मोर्चा, महिला कमांडो, मितानिन बहनें, युवा मोर्चा, व्यापारी संघ सहित सभी संघ-संगठन के पदाधिकारीओ को विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को आगे बढ़ाने के इस लम्हे का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया है।


अन्य पोस्ट