‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 दिसंबर। शहर के श्रीराम जानकी विद्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला व युवा सम्मेलन, विवाह योग्य युवक-युवतियां परिचय सम्मेलन, आदर्श विवाह एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोनकर समाज से मेरा विशेष लगाव है। यह समाज बहुत ही मेहनतकश है जिसके बल पर हर क्षेत्र में लगातार ऊंचाई प्राप्त किया है। समाज के बिन्नी माता दानशीलता के प्रतीक है उन्होंने सब्जी बेचकर मेकाहारा हॉस्पिटल के लिए 15 लाख रुपए दान किए थे,जो बहुत ही गौरव की बात है। दान करने से धन की कमी नहीं होती, इससे यश बढ़ता है।ऐसे दानवीरों से समाज को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश के आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तो 2047 में भारत देश विकसित राष्ट्र बने इसके लिए सभी समाज को आगे आने की जरूरत है। शिक्षा के क्षेत्र में हम आगे बढ़ेंगे तब विकसित राष्ट्र की कल्पना साकार होगी।
गरीब, मजदूर, खेती बाड़ी में काम करने वाले लोगों के बच्चे आईएएस आईपीएस इंजीनियर डॉक्टर जैसे बड़े ओहदे को प्राप्त करेंगे तब मोदी जी के सपना सरकार दिखेगा। जिस देश की सभ्यता संस्कृति शिक्षा का पतन होता है वह समाप्त हो जाता है। मैं पिछले 32 साल से अभनपुर साहू समाज परिक्षेत्र में नेतृत्व कर रहा हूं। आज देखने को मिल रहा है कि कम उम्र के युवा नशे पान के आदी हो रहे हैं नशा को दूर करने के लिए सामाजिक बंधन होना चाहिए,समाज की मांग पर उन्होंने 20 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा नई राजधानी में एक चौंक के नाम पर बिन्नी बाई के नाम करने के लिए भी कहा और प्रतिमा स्थापित करने की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार चाहेगी तो मूर्ति भी बनेगी।
मिट्टी को सोना बनाने की ताकत सोनकर समाज में है- रोहित साहू
विशिष्ट अतिथि के आसंदी से राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि मिट्टी को सोना बनाने की ताकत सोनकर समाज में है। प्रदेश के नेतृत्व में इस समाज की बहुत बड़ी भूमिका है आप लोगों की एकता और सजकता से छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार है। सोनकर समाज में सहनशीलता है। उप मुख्यमंत्री व्यवस्तता के चलते आज के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने कहा है कि समाज के मांग को मेरे तक जरूर पहुंचाना। नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष रेखा सोनकर ने भी सभा का संबोधन किया।
मंच पर छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, डौंडीलोहारा जनपद पंचायत के अध्यक्ष जागृति सोनकर, मुंगेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, कुम्हारी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, गुंडरदेही नगर पंचायत के अध्यक्ष रानू सोनकर, सिंगर नगर पंचायत के अध्यक्ष भागवत सोनकर, रायपुर जिला पंचायत के सदस्य सौदागर सोनकर सहित किसान मोर्चा गरियाबंद के जिला अध्यक्ष मनीष हरित,नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, प्यारेलाल सोनकर, राजू साहू, परदेसी राम साहू, बॉबी चावला, मुकुंद मेश्राम, रवेली के सरपंच चंद्रकांत सोनकर इत्यादि गणमान्य नागरिक विराजमान थे।
तीन जोड़ा बंधे विवाह बंधन में
राम जानकी मंदिर गोवर्धन सभा भवन में अलग-अलग राज के तीन जोड़ा विवाह बंधन में बंधे। गोधूली बेला में पानी ग्रहण संपन्न हुआ। यह तीनों जोड़ा मंच पर आए जिन्हें समाज की तरफ से प्रत्येक को 11000 की सम्मान राशि भेंट किया गया। इसके अलावा समाज के लोगों ने अपनी ओर से आशीर्वाद प्रदान करते रहे। इस मौके पर सामूहिक आदर्श विवाह को महत्व देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे खर्चीली शादी को छोडक़र आदर्श विवाह करने पर जोर दिया। समाज के प्रतिभावान विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
युवक-युवतियां परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग सभी 40 राज्य से पहुंचे युवक और युवतियों ने अपना परिचय दिया जिसमें उन्होंने अपनी पढ़ाई से लेकर वर्तमान में क्या काम कर रहे हैं और उनकी उम्र क्या है सारी जानकारियां उन्होंने दी। इस दौरान एक युवक ने कहा कि आजकल लडक़ी खोजने के लिए जाएं तो लडक़ी पक्ष के लोग सीधे नौकरी वाले लडक़े की मांग करते हैं। यह कहां तक सही है हम सबको सोचने की जरूरत है। सरकारी नौकरी सबको नहीं मिल सकती है। बल्कि उन्हें यह पूछना चाहिए कि लडक़ा नशा तो नहीं करता है ना उनके आचार विचार व्यवहार कैसा है। इस बात पर फोकस होनी चाहिए। यदि लडक़े मेहनती, ईमानदार तथा नशा से दूर हो तो अपने परिवार को सुखी से रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसलिए सरकारी नौकरी की रट छोडऩा ही होगा।
गजमाला से हुआ दोनों विधायकों का जोरदार सम्मान
विधायक इंद्र कुमार साहू तथा रोहित साहू दोनों विधायक का गज माला से सम्मान किया गया। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ तथा युवा प्रकोष्ठ ने भी गजमाला पहनाकर स्वागत किया। गुलदस्ता एवं हार पहनाकर विभिन्न राज से पूरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से पहुंचे सोनकर समाज के पदाधिकारीगण स्वागत करते हैं। अतिथियों को स्मृतिचिन्ह एवं शाल भेंट किया गया। अभिनंदन पत्र का पठन जितेंद्र सोनकर ने किया। मंच का संचालन महामंत्री चेतन सोनकर ने किया तथा आभार प्रकट प्रदेश अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर ने किया।
इनकी रही प्रमुख रूप से उपस्थिति
प्रमुख रूप से कैलाश सोनकर, लखन सोनकर, भागवत हरित, सत्यनारायण सोनकर, मोहन सोनकर, रामेश्वर सोनकर, यशवंत सोनकर, नेमीचंद सोनकर, संतोष सोनकर, शत्रुघ्न सोनकर, गुलशन सोनकर, तुलसीराम सोनकर, हेमलाल सोनकर, चेतन सोनकर, बंसीलाल सोनकर, अर्जुन सोनकर, हेमंत सोनकर, मुकेश सोनकर, हेमराज सोनकर, अशोक सोनकर, कीर्तन सोनकर, दाऊलाल सोनकर, लखन सोनकर, राकेश सोनकर, रमेश सोनकर, प्रमोद सोनकर,घनश्याम सोनकर, नीलमणि सोनकर, लव सोनकर, रमन सोनकर, दीपक सोनकर, पुरन सोनकर, रोमन सोनकर, सालिक सोनकर सहित बड़ी संख्या में स्वजातिय बंधु उपस्थित थे।