धमतरी

1 मार्च से 12वीं, 3 से 10वीं की परीक्षा, 18305 विद्यार्थी पंजीकत, कल वितरण होगा गोपनीय सामग्री
24-Feb-2025 3:09 PM
1 मार्च से 12वीं, 3 से 10वीं की परीक्षा, 18305 विद्यार्थी पंजीकत, कल वितरण होगा गोपनीय सामग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 24 फरवरी। आगामी 1 मार्च से 12वीं, 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा होगी। जिले में इस बार कुरूद के गुदगुदा स्कूल को नया परीक्षा केंद्र बनाया है, इसके साथ जिले के 85 केंद्र में बोर्ड की परीक्षा होगी। 85 हजार 305 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक है। सुबह 9 बजे विद्यार्थी क्लास रूम में पहुंचेंगे। 9 बजकर 5 मिनट में आंसर-शीट दी जाएगी। 9.10 बजे प्रश्न पत्र मिलेगा। प्रश्न पेपर पढऩे 5 मिनट का अलग समय मिलेगा। विद्यार्थी 9.15 से आंसर शीट में उत्तर लिखना शुरू करेंगे।

इधर बोर्ड परीक्षा-2025 को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों की मदद करने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 1800-2334-363 पर कॉल करना होगा। इसमें सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक ही कॉल किया जा सकता है। मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श दे रहे। ज्यादातर फोन धमतरी के अलावा सक्ति, जांजगीर, रायपुर, गरियाबंद, जशपुर, बालोद, बलौदाबाजार के विद्यार्थी कर रहे है।

गुदगुदा को बनाया नया केंद्र

कुरूद के शासकीय उमावि गुदगुदा को नया परीक्षा केंद्र बनाया है। जिले में अब 85 परीक्षा केंद्र हो गए हैं। गुदगुदा स्कूल में भैंसमुंडी, गुदगुदा स्कूल के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। जिले में 10वीं, 12वीं में 18 हजार 305 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। 10वीं की परीक्षा 85 केंद्रों में होगी, जिसमें 10874 छात्र-छात्रा शामिल होंगे, जबकि 12वीं की परीक्षा 84 केंद्रों में होगी। यहां 7 हजार 431 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे।

स्ट्रांग रुम के बाहर सुरक्षा  बल रहेंगे तैनात

बोर्ड छात्रों का प्रश्न पत्र 22 फरवरी को धमतरी पहुंच गया। सुरक्षा के बीच शिव सिंह वर्मा स्कूल के स्ट्रांग में गोपनीय सामग्री रखी जाएगी। रोजाना सुरक्षा बल स्ट्रांग रुम के बाहर तैनात रहेंगे। केंद्राध्यक्षों को वितरण करने के बाद गोपनीय सामग्री संबंधित क्षेत्र के थाने में रखेंगे। सभी केंद्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने बस, जीप की व्यवस्था रहेगी।

केंद्राध्यक्षों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

29 जनवरी को प्रदेश स्तर पर बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वितरण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया था। प्रत्येक जिले से 2-2 लोग पहुंचे। दो दिन के प्रशिक्षण में धमतरी से स्वयं व गोकुलपुर स्कूल की प्राचार्य शैलजा पांडेय भी शामिल हुई।

पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। अब इस प्रशिक्षण को जिले के सभी केंद्राध्यक्षों को दिया जाएगा। सभी को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इसके बिना गोपनीय सामग्री नहीं दी जाएगी।


अन्य पोस्ट