धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 फरवरी। जिला पंचायत चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीलम चन्द्राकर का बीच बाज़ार में कांग्रेसी नेताओं ने जोशीले अंदाज में स्वागत किया। सत्ता संगठन से लडक़र हासिल इस जीत से उत्साहित कांग्रेसियों ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
शुक्रवार देर शाम पुराना बाज़ार में इक_ा हुए कांग्रेसी नेताओं ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक चार में भाजपा समर्थित प्रत्याशी तिलोकचंद जैन को 2345 मतों से हराकर तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य बने पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर का फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया।
निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए नीलम ने कहा कि सत्तापक्ष और धनबल को नकार कर जनता ने हमें जिताया है। ऐसे में अब हम बटेंगे तो कटेंगे, इसलिए हमें एकजुटता के साथ सत्तापक्ष का मुकाबला करना होगा। हम एक रहे तो मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा लोकतंत्र की खुबसूरती बढ़ा सकते हैं। ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कांग्रेस पर भरोसा करने वाले मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लेखराम साहू, तारणी चन्द्राकर, राजकुमारी दीवान, रमेशर साहू, प्रहलाद चन्द्राकर, रमेश पाण्डेय, मंजू प्रमोद साहू, कंचन नारद साहू, लिली श्रीवास, उर्वशी रजत चन्द्राकर, महिम शुक्ला, रवि शर्मा, जित्तू फल, संतोष, तुलसी आदि उपस्थित थे।