धमतरी

बिजली जलाने के बाद नहीं भरा बिल, बढक़र हुआ 23 करोड़, अब कटेगा कनेक्शन
25-Feb-2025 3:19 PM
बिजली जलाने के बाद नहीं भरा बिल, बढक़र हुआ 23 करोड़, अब कटेगा कनेक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 फरवरी।
मार्च क्लोजिंग के पहले विद्युत विभाग के धमतरी संभाग ने शहर, ग्रामीण, अर्जुनी, नगरी एवं बेलरगांव केन्द्रों में बकायादारों की सूची तैयार कर ली है। कनेक्शन काटने के पहले विद्युत विभाग ने बकायादारों को अंतिम चेतावनी दी है। विद्युत विभाग के धमतरी संभाग के तहत धमतरी ग्रामीण, धमतरी जोन, अर्जुनी, नगरी एवं बेलरगांव क्षेत्र में विद्युत के बकायेदारों पर अब कार्रवाई होने जा रही है।

धमतरी संभाग में कुल 1 लाख 27 हजार विद्युत उपभोक्ता है। इनमें से विद्युत बिल की कुल बकाया राशि 23.66 करोड़ है। फरवरी माह में चलाए गए सघन लाइन काटो अभियान के तहत अब तक 1078 कनेक्शन काटे गए। इनके विरुद्ध 31.2 लाख बकाया राशि में से 5.02 लाख रुपए की वसूली की गई है।

विद्युत विभाग के ईई अनिल प्रसाद सोनी ने बताया कि बकाया वसूली एवं विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे उपभोक्ता जिनका कनेक्शन बकाया राशि के कारण काट दिया है, उनके द्वारा स्वयं लाइन जोड़ लिया जाता है या अन्य व्यक्ति से कनेक्शन जोडक़र विद्युत का अनाधिकृत उपयोग करते पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण पुलिस थाना व न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा।

देय तिथि के पहले जमा करें
बिल विद्युत विभाग ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को अपने विद्युत बिल का भुगतान देय तिथि के पहले करने की अपील की है। बकाया राशि होने पर शासन की 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा स्वमेव बंद हो जाती है। लाइन काटने पर आपके व्यवसाय एवं परिवार को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए बिजली बिल का भुगतान देय तिथि के पूर्व कर परेशानी से बचने की अपील की गई।
 


अन्य पोस्ट