धमतरी

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
धमतरी, 26 फरवरी। धमतरी में 3 तलाक का मामला सामने आया है। पति ने 3 बार तलाक बोलकर पत्नी से रिश्ता तोड़ा। पत्नी को तलाक देने के बाद उसे घर से निकाल दिया। उसकी 3 बेटियां हैं। साथ ही साली से निकाह भी किया है। इस तरह का धमतरी जिले में यह पहला मामला है। कुरूद पुलिस ने पति के खिलाफ एफआईआर किया। वहीं मामले में दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर पिता, भाई समेत परिजनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। भारत में ट्रिपल तलाक कानून प्रतिबंधित है।
यह मामला कुरूद नगर का है। कोतवाली थाना के एसआई सुरेश नंद ने बताया कि शासकीय अस्पताल के पास रहने वाली आरिफा (वर्तमान निवासी नूरानी चौक साल्हेवार पारा) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि सैय्यद अशरफ अली ने अपनी पत्नी आरिफ को 3 बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। दोनों की शादी को 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। इस शादी से उनके 3 बेटियां हैं। अशरफ अली ने अपनी ही सगी साली से शादी कर ली।
पत्नी आरिफा को प्रताडि़त करने लगा। पीडि़ता ने बताया कि तलाक देने के बाद जब उसने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग की, तो अशरफ ने धमकियां देना शुरू कर दिया।
दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट कुरूद थाने में दर्ज कराई है। कुरूद थाना के एसआई ईश्वर लाल साकार के अनुसार आईशा खातून ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि प्रेम संबंध होने से बीते 16 जनवरी 2025 को उसकी शादी अशरफ अली के साथ हुई है। दोनों पति-पत्नी जीवन यापन कर रहे है।
प्रेम संबंध के पूर्व आईशा खातून की बड़ी बहन आरिफा का अशरफ अली से इस्लाम धर्म अनुसार एक तलाके हसन हो गया है। बीते 16 फरवरी 2025 को पिता अल्ताफ रजा, भाई हामिद रजा, आरिफा व शाहिदा ने उसके ससुराल में आकर विवाद कर मारपीट की। बीच बचाव के लिए आए उसके पति अशरफ अली के साथ भी मारपीट की। मारने की धमकी दी। पुलिस एफआईआर कर आगे की कार्रवाई कर रही है।