धमतरी

92 सरपंचों, 25 जनपद सदस्यों और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिए डाले जाएंगे वोट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत तीसरे चरण का मतदान जनपद पंचायत नगरी में 23 फरवरी यानि कल होगा। इस पंचायत निर्वाचन में नगरी जनपद क्षेत्र के 1 लाख 27 हजार 251 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगरी जनपद क्षेत्र में तीसरे चरण के मतदान से 92 सरपंचों, 25 जनपद सदस्यों और 3 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा। जनपद क्षेत्र में 65 हजार 656 महिला और 61 हजार 593 पुरुष मतदाताओं के साथ एक अन्य श्रेणी का मतदाता भी वोट डालेगा।
नगरी जनपद पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र में कुल 102 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए नामांकन प्राप्त किए गए हैं। इनमें से 10 ग्राम पंचायतों में सरपंचों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। कुल 1378 पंच पदों में से 829 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया जा चुका है। नगरी जनपद क्षेत्र में अब 92 सरपंच पदों पर निर्वाचन के लिए 328 अभ्यर्थी और 549 पंच पदों के लिए 1284 प्रत्याशी मुकाबले में हैं। नगरी जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 249 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जनपद क्षेत्र में 25 जनपद सदस्य पदों के लिए 82 और 3 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगरी पंचायत निर्वाचन क्षेत्र को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इन सेक्टरों में 41 रूट चिन्हांकित किए गए हैं। मतदान कराने के लिए लगभग 275 मतदान दल बनाए गए हैं। जनपद पंचायत नगरी कार्यालय को निर्वाचन के लिए मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है। पंचायत निर्वाचन के लिए 22 फरवरी से निर्वाचन सामग्री शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी से वितरण की जाएंगी।
75 फीसदी बूथ संवेदनशील
जिले में नगरी वनांचल पिछले 4 दशक से लाल आतंक से जूझ रहा है। चुनाव के लिए यहां कुल 249 मतदान केन्द्र बनाए हैं, जिनमें से 75 फीसदी अर्थात 199 मतदान केन्द्र संवेदनशील की श्रेणी में है। इसमें 111 केन्द्र नक्सल संवेदनशील है। 38 मतदान केन्द्र राजनैतिक दृष्टिकोण से संवेदनशील है। इसके अलावा वनांचल में 55 ऐसे भी मतदान केन्द्र हैं, जो अति संवेदनशील है। यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस और प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
ये गांव हैं ज्यादा संवेदनशील
नक्सल क्षेत्र होने के कारण 40 ऐसे गांव हैं, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की खबर अधिक होती है। हालांकि बीते दिनों गरियाबंद के मैनपुर मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सलियों के मारे के बाद धमतरी जिले में नक्सली भूमिगत है, फिर भी बदले की आग में झुलस रहे नक्सलियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी घटना-दुर्घटनाओं को अंजाम देने से इंकार नहीं किया जा सकता। नक्सल मामले में ठेनही, रिसगांव, मौहाबाहरा, फरसगांव, खल्लारी, मैनपुर, लिखमा, कट्टीगांव, चमेदा, बेलरबाहरा अति संवेदनशील हैं।
13 में से 8 भाजपा, तो 2 पर कांग्रेस का कब्जा
13 सदस्यों वाले जिला पंचायत धमतरी में अब तक 10 सदस्यों के लिए 2 चरणों में चुनाव हो चुका है, जिसमें से 8 भाजपा और 2 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है। क्षेत्र क्रमांक-1 से भाजपा की पूजा सिन्हा, 2 से कुलेश्वरी गायकवाड़, 3 से गौकरण साहू, 5 से धनेश्वरी साहू, 7 से मोनिका देवांगन, 8 से मीना साहू, 9 से टीकाराम कंवर तथा क्रमांक 10 से अनीता ध्रुव ने जीत दर्ज की। क्षेत्र क्रमांक-4 से कांग्रेस के नीलम चन्द्राकर, 6 से कविता बाबर ने जीत दर्ज की है।