धमतरी

धमतरी में फर्जी गौशाला के नाम पर लाखों की ठगी, एसपी से शिकायत
26-Feb-2025 3:56 PM
धमतरी में फर्जी गौशाला के नाम पर लाखों की ठगी, एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता

 धमतरी, 26 फरवरी। रायपुर के तथाकथित संत अमनदत्त ठाकुर द्वारा कुरूद के बोदाछापर में संचालित कथित ‘सर्वसाहा गौशाला’ के नाम पर लाखों की अवैध चंदा उगाही का मामला सामने आया है।

रायपुर निवासी रत्नेश मिश्रा और विनोद सचदेव ने धमतरी पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि यह गौशाला मात्र दिखावा है, जहां निरीक्षण के दौरान सिर्फ एक पोस्टर लगा मिला, लेकिन गौशाला जैसी कोई व्यवस्था नहीं पाई गई।

शिकायत में बताया गया कि श्री राधाकृष्णालय गुरूबाड़ी कुशालपुर के नाम से यूनियन बैंक, लिली चौक रायपुर में संचालित खाते में 14.74 लाख से अधिक की धनराशि गौसेवा के नाम पर ली गई। इस धनराशि को कथित संत द्वारा 2 चेलों के खातों में स्थानांतरित कर दिया गया, और सबूत मिटाने के लिए यूट्यूब चैनल ‘आध्यात्म की विरासत’ से संबंधित वीडियो भी डिलीट कर दिए गए।

शिकायतकर्ताओं ने संत अमनदत्त पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिसमें गर्भ पूर्व लिंग परीक्षण का दावा, महिलाओं को टोनही बताकर मानसिक प्रताडऩा, पूर्व शिष्या को डिप्रेशन में पहुंचाकर आत्महत्या की स्थिति तक ले जाना, कन्याओं को यूटरस निकालने के लिए प्रेरित करना, ब्रह्मचर्य सिद्धांतों के विपरीत कन्याओं से अपनी सेवा कराना और धर्म की आड़ में अन्य संतों का अपमान करना शामिल है।

 शिकायतकर्ताओं ने इन सभी आरोपों के समर्थन में बैंक डिटेल, ऑडियो रिकॉर्डिंग और अन्य दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं तथा अमन दत्त ठाकुर के खिलाफ विधि सम्मत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने एवं बैंक खातों पर रोक लगाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट