धमतरी

बाइक से राजिम कुंभ मेला जाते परिवार को ट्रक ने ठोका, 5 साल की बच्ची को मौत,
26-Feb-2025 3:49 PM
बाइक से राजिम कुंभ मेला जाते परिवार को  ट्रक ने ठोका, 5 साल की बच्ची को मौत,

माता-पिता और भाई गंभीर

‘छत्तीसगढ़’़ संवाददाता

धमतरी, 26 फरवरी। धमतरी में सडक़ हादसा हो गया। राजिम कुंभ मेला जा रहे बाइक सवार परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बच्ची के माता-पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है।

मामला बिरेझर चौकी क्षेत्र का है। कल्ले निवासी लुकेश साहू अपनी पत्नि रेखा साहू, बच्ची सृष्टि साहू और भावेश साहू के साथ बाइक सीजी 05 एएच-2376 से राजिम मेला घूमने के लिए जा रहे थे। ट्रक ग्राम कल्ले से होते भखारा रोड से जगदलपुर जा रहा था। शाम करीब 5 बजे अपने गांव कल्ले के भाटापारा दुर्गा चौक के पास पहुंचे थे, तभी नेशनल हाईवे-30 कल्ले मोड़ की ओर से आ रही ट्रक सीजी 19 बीयू-6927 के चालक ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बच्ची सृष्टि साहू (6) नीचे गिर और ट्रक के पीछे चक्के की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि लुकेश, उसकी पत्नी रेखा और पुत्र भावेश घायल है। राहगीरों की मदद से तत्काल उसे इलाज के लिए कुरूद अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 125-ए, 106-1 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।

चक्कर आने से बाइक समेत गिरे, तीन घायल

श्यामतराई बाईपास के पास बाइक हाईवे सडक़ के नीचे गिरने से एक बच्ची घायल हो गई। सिहावा निवासी संजय यादव, अपनी पत्नी गायत्री यादव (34) व बच्ची वर्दिका यादव (9) के साथ अपने ससुराल गया था। मंगलवार को तीनों वापस सिहावा जाने के निकले थे। इस बीच रास्ता भटक कर बाईपास में चले गए। सिग्नल चौक के पास बाइक चला रहे थे, तभी बाइक चालक चक्कर आने से गिरने से घायल हो गया। सूचना पर रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।


अन्य पोस्ट