धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 फरवरी। कुरुद जनपद की सीमा रेखा में आने वाली चार जिला पंचायत सीटों में से तीन जीत चुके भाजपाईयों को रह रहकर क्षेत्र क्रमांक 4 की हार चुभ रही है। जीती तीन सीटों में से क्षेत्र क्रमांक 3 में भाजपा के गौकरण साहू ने 15455 वोटों की बढ़त लेकर खुद को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल कर लिया है। शुभचिंतक उन्हें जीत की बधाई और अध्यक्ष बनने की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ज्ञात हो कि कुरुद विधानसभा के तहत आने वाली 5 जिला पंचायत सीट में से भाजपा 4 पर अपने समर्थित प्रत्याशियों को जीताने में सफल रही। क्षेत्र क्रमांक 1 में पूजा सिन्हा ने 5209 और क्षेत्र क्रमांक 2 में कूलेश्वरी गायकवाड़ ने 8260 मतों से अपनी प्रतिद्वंदी महिलाओं को मात दी है। क्षेत्र क्रमांक 3 में नंबर वन प्रदर्शन करते हुए भाजपा के गौकरण साहू ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को 15455 वोटो के भारी अंतर से हराकर तहस-नहस कर दिया है।
क्षेत्र क्रमांक 4 में मिली पराजय के लिए ग्रामीण भाजपा नेता चुनाव संचालक का अभाव, जरुरी खर्च में कटौती और भीतरघात को कारण बता एक दुजे पर हार का ठीकरा फोडऩे में लगे हैं। जबकि क्षेत्र क्रमांक 8 की विजय प्रत्याशी मीणा साहू 4000 पल्स वोट हासिल की है।
बूथ अध्यक्ष से लेकर भाजपा जिला संगठन पदाधिकारी तक का सफर तय करने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के प्रत्याशी गौकरण साहू ने इस चुनाव में 15455 मतों से जीतकर अपना दम खम दिखाया है। ग्राम पंचायत कठौली के सरपंच रहते उन्होंने कई कृतिमान हासिल किए थे। पत्नी को जनपद सदस्य बनवा खुद विधायक प्रतिनिधि के तौर पर जिला पंचायत के बैठक में शामिल होते रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में काम करने का अच्छा अनुभव रखने वाले गौकरण साहू को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की मांग क्षेत्र में जोर पकडऩे लगी है।
इस चुनाव में उन्हें एतिहासिक जीत तक पहुचाने में मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू, चुनाव संचालक थानेश्वर तारक, टकेश्वर चंद्राकर, शेषनारायण दुबे, गौरव भोसले, नरेंद्र ध्रुवंशी, इंद्रनारायण साहू ,ठाकुरराम साहू, देवेंद्र साहू, नोमेश साहू, वॉलेंदु राजपूत, जीवन साहू, टकेश्वर साहू, तामेश्वरी साहू, ईश्वरी तारक, पूजा साहू, सोम साहू, जागेश्वर साहू आदि पार्टी नेता कार्यकर्ताओं का योगदान रहा है।
इस बात से भलीभाँति वाकिफ श्री साहू ने पार्टी जनों एवं मतदाताओं का आभार जताते हुए हर पल सेवा में तत्पर रहने का आश्वासन दिया है।