धमतरी

धमतरी, 24 फरवरी। रायपुर रोड में 2 बाइक के आमने-सामने भिड़ंत से एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तत्काल घायलों को अभनपुर अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया।
बिरेझर चौकी के एएसआई दक्ष कुमार साहू ने बताया कि रविवार को चटौद की ओर से एक महिला समेत दो पुरूष कोड़ापार की ओर रांग साइड से जा रहे थे। दूसरी बाइक में रायपुर खपरी निवासी 3 व्यक्ति दरबा की ओर आ रहे थे, तभी चटौद के पास दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में घायल 5 पुरूष और एक महिला को गंभीर अवस्था में अभनपुर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को पुलिस ने चौकी लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ज्ञात हो कि एक दिन पहले 22 फरवरी को चौकी क्षेत्र के तहत कोड़ेबोड़ के पास कार-मोपेड और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।