धमतरी

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
धमतरी, 26 फरवरी। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने चुनाव खत्म होते ही तबादला आदेश जारी किया। 6 थाना प्रभारी के अलावा 6 आरक्षकों का तबादला किया है। यह आदेश 25 फरवरी की देर-शाम तबादला सूची जारी हुआ है।
आदेश के मुताबिक थानेदार अरुण साहू को हटाकर मगरलोड थाना भेजा है। मगरलोड के थानेदार राजेश जगत को केरेगांव थाना भेज दिया। भखारा के थानेदार लेखराम ठाकुर को सिहावा थाना प्रभारी बनाया है। इसके अलावा सिहावा थाना के प्रभारी रहे एसआई उमाकांत तिवारी को भखारा थाना का प्रभारी बनाया है, वहीं केरेगांव थाना का प्रभार देख रहे एएसआई प्रदीप सिंह को बिरेझर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
एएसआई बैस चिटफंड/संमस शाखा भेजे गए कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई विरेन्द्र बैस का तबादला रक्षित केन्द्र धमतरी संबद्ध चिटफंड/समंस वारंट शाखा, पुलिस कार्यालय धमतरी में कर दिया है। एएसआई टीकाराम को शिकायत शाखा से हटाकर रक्षित केन्द्र एएचटीयू/एसजेपीयू धमतरी कार्यालय धमतरी में पदस्थ किया। एएसआई जामवंत देशमुख को रक्षित केन्द्र से कोतवाली थाना भेजा है। आरक्षक भागवत निषाद अकलाडोंगरी से लेखा शाखा पुलिस कार्यालय, राजेश कुमार ध्रुव को रक्षित केन्द्र से चौकी करेलीबड़ी, राजेश कुमार साहू रक्षित केन्द्र से सिहावा थाना, शुभम गोस्वामी रक्षित केन्द्र से एसडीओपी कार्यालय कुरूद, महिला आरक्षक सोनिया साहू को कोतवाली से भखारा थाना तथा आरक्षक ओमप्रकाश साहू रक्षित केन्द्र से आजाक थाना में भेजे गए है।