धमतरी

धमतरी पहुंची राज्य की निरीक्षण टीम, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम व ऑक्सीजन प्लांट देखा
22-Feb-2025 3:39 PM
धमतरी पहुंची राज्य की निरीक्षण टीम, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम व ऑक्सीजन प्लांट देखा

धमतरी, 22 फरवरी। राज्य स्तरीय 2 अलग-अलग टीमें 21 फरवरी को जिला अस्पताल पहुंची। एक टीम ने धमतरी जिले में चलाए जा रहे एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की पड़ताल की, तो दूसरी टीम ऑक्सीजन प्लांट को देखा। वार्डों में बिछाए गए आक्सीजन पाइप लाइन का निरीक्षण किया।

जिले में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की पड़ताल की। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के एडिशनल डायरेक्टर डा. नीतू मंडावी धमतरी आई। उन्होंने एड्स नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। दफ्तर में एड्स मरीजों की जांच-उपचार रजिस्टर का मुआयना किया। रिकार्ड अप-टू-डेट मिलने पर संतोष जताकर डा. नीतू मंडावी ने एड्स को लेकर लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाते कहा। जिन मरीजों की दवाइयां चल रही है, उनकी सतत निगरानी करने कहा।

इसके अलावा करीब 230 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल में मौजूद दोनों ऑक्सीजन प्लांट को देखने के लिए 2 सदस्यीय टीम भी आई। इस टीम में डॉ. स्वाति शर्मा राज्य सलाहकार ओडीएएस, डॉ. तनुप्रिया प्रोग्राम मैनेजर डब्ल्यूजेसीएफ ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। मरीजों का एसपीओ-2 जांच को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। 

टीम ने सभी वार्डों में ऑक्सीजन पाइंट को देखा। मरीजों के केस शीट में ऑक्सीजन की जानकारी भी अंकित मिले। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम ने एनीमिया, सिकल सेल, थैलेसेमिया के मरीजों की जानकारी ली। 

जिला अस्पताल के सलाहकार डॉ. गिरीश कश्यप ने कहा कि दोनों टीमों ने अस्पताल का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन प्लांट को देखने के बाद वार्डों में ऑक्सीजन की सुविधा को भी देखा। व्यवस्था को देखकर संतोष जताया है।


अन्य पोस्ट