धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 जनवरी। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कुरूद में पुलिस प्रशासन ने हेलमेट जागरूकता रैली, रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
पुलिस स्टेशन कुरुद से एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने अपनी स्कूटी की पिछली सीट पर नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती चन्द्राकर को बिठाकर हेलमेट रैली का नेतृत्व किया। पुलिस जवान एवं गणमान्यजनों ने हेलमेट पहन बाइक से नगर के प्रमुख मार्ग का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए दुर्घटना से बचने हेलमेट पहन कर वाहन चलाने का संदेश दिया गया।
पुलिस थाना से सांधा चौक, कारगिल चौक, बायपास होते हुए केनाल रोड स्वामी विवेकानंद मंगल भवन पहुंची बाइक रैली को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था सम्हालने के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग से समाज में वर्दी के प्रति विश्वास बहाल होता है, हमने भी इस दिशा में महिला कमांडो का गठन कर नशामुक्ति के खिलाफ अभियान छेड़ा है। पुलिस और नगर प्रशासन के इस संयुक्त प्रयास से नशे के अवैध कारोबार पे लगाम लगा है।
एसडीओपी श्रीमती मिश्रा ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है, समाज के सहयोग के बिना जरायम पेशा मुजरिमों पर नकेल कसना मुश्किल है। उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट लगाने सहित सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों से सबक लेने की बात कही। टीआई सीपी साहू ने बताया कि रक्तदान शिविर में सीएमओ महेन्द्र गुप्ता सहित सात लोगों ने ब्लड डोनेशन किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर,मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, पार्षद मिथिलेश बैस, सितेश सिन्हा, महेंद्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, सुरेश नंद, जय कन्नौजे, एसएन पाण्डेय, गोपाल चन्द्राकर, संदीप कुमार, कमल शर्मा, भारत भूषण, गोखुलेश सिन्हा, श्रवण साहु सहित नगरपालिका, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद था।


