धमतरी

नेशनल जंबूरी से धमतरी जिले के 209 रोवर-रेंजर की वापसी
15-Jan-2026 3:31 PM
नेशनल जंबूरी से धमतरी जिले के 209 रोवर-रेंजर की वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 15 जनवरी। विविधता में राष्ट्रीय एकता के उद्देश्य से  बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन किया गया। इस नेशनल इवेंट में धमतरी जिले से 209 प्रतिभागियों नेे भाग लेकर जीवन जीने का कौशल और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्काउटिंग को व्यावहारिक रूप से सीखा।

प्रतिभागियों ने रॉक क्लाइबिंब, घुडसवारी, जिप लाईन, शूटिंग, वाटर स्पोटर्स जैसी गतिविधियों में स्काउटिंग स्किल्स को सीखा। सांस्कृतिक आदान प्रदान इवेंट के तहत श्रीलंका के रोवर-रेंजर के अलावा देश के विभिन्न राज्यो के प्रतिभागियों के साथ स्काउटिंग एक्टिविटीज और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उनकी संस्कृति, रहन-सहन, रीति-रिवाज, परंपरा, लोकनृत्य, व्यंजन, स्काउटिंग कौशलों को सीखा।

फ्लैग एरीना में प्रतिभागियों द्वारा मुख्य मंच के सामने मार्च पास्ट, एथनिक फैशन शो, सामूहिक लोकनृत्य, आपंदा प्रबंधन कौशल, युवा संसद, बिना बर्तन के भोजन बनाना, जैसी चीजें सीखी।

 

नेशनल जंबूरी में जिला संघ द्वारा मेला-मडई की थीम पर स्काउटिंग की लेसिंग और  जिला गेट बनाकर छतीसगढ की संस्कृति का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागी दल ने छतीसगढ के प्रसिद्ध लोकनृत्य और आदिवासी संस्कृति से सभी को परिचित कराया।

इस दौरान डीईओ अभय जायसवाल, नोडल अधिकारी देवेश सूर्यवंशी, कुरूद संघ के मनीष साहू, राजेश पाण्डेय, श्रवण साहू, धनंजय ठाकुर, चंद्रकुमार साहू, लीलाधर चौधरी, दुर्गेश द्विवेदी आदि ने शिविर में शिरकत कर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।


अन्य पोस्ट