‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाते हुए कुरूद के युंकाइयो ने बीच बाज़ार पकौड़े तल लोगों को खिलाया और यह संदेश दिया कि जुमलेबाजी छोड़ भाजपा नेता देशवासियों के लिए कुछ ठोस काम करें, ताकि लोगों को कुछ राहत मिले।
17 सितम्बर को जब शासन, प्रशासन और भाजपा नेता पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन को यादगार बनाने तरह-तरह के जतन में लगे थे, तभी कारगिल चौक में युवा कांग्रेस ने ठेला लगाकर पकोड़े तलना शुरू कर दिया। जिसे देखने आते जाते लोगों की भीड़ लग गई। जिन्हें गर्मागर्म पकोड़े का स्वाद भी चखाया गया।
इस मौके पर पूर्व युकां प्रदेशाध्यक्ष राजकुमारी दीवान ने कहा कि देश की गद्दी सम्हालते हुए मोदी जी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। इसलिए आज हम उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजग़ार दिवस के रूप में मना पकौड़े तल रहे हैं। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि भाजपा नेता स्किल इंडिया, स्टार्टअप, मेक इन इंडिया जैसे जुमले उछाल युवाओं को पिछले 11 सालों से बेवकूफ बना रहे हैं, सरकारी एवं निजी क्षेत्र में नौकरियां नहीं है।
कुरुद विधानसभा युंका अध्यक्ष एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि वोट चोरी कर सरकार बनाने वाली भाजपा जनता का भला करने की जगह चंद कॉरपोरेट घरानों को औने-पौने दाम पर देश की परिसंपत्ति बेच रही है, सरकारी स्कूल, अस्पताल, कल-कारखाने बंद किए जा रहे हैं, जिससे नौकरी के अवसर घट रहे हैं, लेकिन भाजपाई युवा वर्ग को भरमाने में लगे हैं।
ब्लॉक यूकाध्यक्ष डुमेश साहू ने कहा- जब देश के करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे है तो मोदी जी को गद्दी में बैठे रहने का हक नहीं है। इसलिए हमारे नेता राहुल गाँधी ने वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा दिया जो आज पुरे देश में गुंज रहा है। कांग्रेस नेता गिरीश साहू, पार्षद मनीष साहू, हेमंत नवरंगे, रवीन्द्र साहू, मिलन साहू, कुलेश्वर देवांगन, तुकेश साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर तोमेश साहू, यक्ष साहू, गुरुदेव महिपाल, युवराज साहू, योगिराज चंद्राकर, योगेश साहू, उमेश, तुलसी,शत्रुहन साहू टेमन, बैतल, हरवेद, ऐश्वर्य साहू, विनोद ढीमर, धीरज चौहान, बलदाऊ, जगतपाल साहू, लोमश ध्रुव, रोहित, हीरालाल साहू आदि उपस्थित थे।