धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 जनवरी। कुरुद को एजुकेशनल हब के रूप में विकसित करने क्षेत्र के भाग्य विधाता पिछले ढाई दशक से जोर लगा रहे हैं। नतीजन बुनियादी से लेकर उच्च शिक्षा के मामले में क्षेत्र ने कई मंजिलों का सफर आसानी से तय कर लिया है। लेकिन अपने स्थापना के बाद बड़े-बड़े ये शिक्षा संस्थान कैसे चल रहे हैं यह देखने वाला कोई नहीं है। ऐसा ही कुछ हाल आईटीआई चरमुडिय़ा का भी है।
ज्ञात हो कि अपने निर्वाचन क्षेत्र कुरुद विधानसभा को विकास रूपी भौतिक संसाधनों से परिपूर्ण करने के साथ ही शिक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का अभियान मौजूदा विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर ने ढाई दशक पहले ही शुरू कर दिया था। फलस्वरूप नवोदय, केवी, सेंटर आफ एक्सलेंस आईआईटी, एग्रीकल्चर कालेज और दर्जनों पीजी कोर्स की शिक्षा देने वाली कई शासकीय महाविद्यालयों से नगर और क्षेत्र समृद्ध हो गया है। पर इनमें से कई शिक्षा अधोसंरचना और बेसिक सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आईटीआई चरमुडिय़ा में देखा गया है। जहाँ के शिक्षकों के अभाव में कोर्स महज औपचारिकता बनकर रह गए हैं। यहाँ प्रशिक्षण अधिकारी है न ट्रेड से संबंधित आवश्यक सामग्री है। छात्र सिर्फ हाजिरी लगाकर लौट जाते है।
उन्होंने इसकी शिकायत गत दिनों धमतरी कलेक्टर से कर प्रशिक्षण अधिकारी की नियुक्ति तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की थी। छात्र ओम दिवाकर धर्मप्रकाश ध्रुव, मोहित कुमार, परमेश्वर, मिलेश, विकास, निखिल, अभिषेक ने बताया कि ट्रेड डीएमसी ड्राफ्टमैन सिविल सत्र जनवरी 2025 से प्रशिक्षण अधिकारी नहीं है। इस समस्या को लेकर प्रशिक्षणार्थियों ने 12 नवंबर को कलेक्टर ऑफिस में आवेदन किया था। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, बल्कि फर्स्ट व सेकंड बेंच के लिए सिर्फ 10-12 दिनों के लिए गरियाबंद से वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी।
आईटीआई में पढ़ाई नहीं हो पाने के कारण परीक्षा में प्रभाव पडऩा तय है। प्रशिक्षणार्थियों को सिविल से संबंधित जानकारी भी ठीक से नहीं है। आईटीआई में ड्राफ्टमैन में सिविल से संबंधित सामाग्री सिर्फ 30 प्रतिशत है। उसमें भी कई सामाग्री खराब हो चुकी है। जिसके कारण प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक कार्य में परेशानी होती है।
संबधित अधिकारी ने उक्त समस्या के समाधान के लिए जल्द ही प्रशिक्षण अधिकारी व आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।


