‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अक्टूबर। दीपावली नज़दीक आते ही शहर और गांव दोनों इलाकों में जुआ-सट्टा एक बार फिर जोर पकडऩे लगा है। खासकर, पिछले अगस्त में आनलाइन बैटिंग एप पर बैन लगाने के बाद से
चौक-चौराहों, गलियों और मोहल्लों में देर रात तक ताश की बाजिय़ाँ सज रही हैं। तो सटोरिए , सट्टा-पट्टी, पेन लेकर सक्रिय हो गए हैं। इससे न केवल स्थानीय रहवासियों को परेशानी हो रही है, बल्कि त्योहार की आड़ में जुआरी और नशेड़ी अड्डा जमा रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बाद पुलिस एक दो कार्रवाई के बाद कुछ दिन सन्नाटा रहता है, फिर वही खेल शुरू हो जाता है।
लोगों का कहना है कि दीपावली पर जुआ खेलना परंपरा का हिस्सा माना जाता है, लेकिन इसकी आड़ में हुड़दंग और अवैध सट्टेबाजी जोरों पर है। कई स्थानों पर युवा खुलेआम जुआ खेलते हुए देखे जा सकते हैं। इससे न केवल समाजिक माहौल बिगड़ता है। बल्कि आर्थिक रूप से भी परिवार प्रभावित होते हैं। त्योहार के बाद कई लोग बड़ी रकम हार जाने के कारण कर्ज़ और पारिवारिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे स्थलों पर लगातार निगरानी रखने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जुआ-सट्टा खेलते 44 पकड़ाए, पुलिस ने 26 हजार रू, सामान जब्त किया
राजधानी रायपुर के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस ने बीते दिनों अभियान चलाकर जुआ और सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई की। अलग-अलग स्थानों से पुलसि ने 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 26,510 नगदी और 52 पत्तियों की ताश, सट्टा पट्टी एवं अन्य सामान जब्त किया गया। पुलिस ने इनपर जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।
मुखबीर की सूचना पर आरंग पुलिस ने एक ही दिन तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 9 आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास से 5,150 नगदी बरामद किया गया। ग्राम बनरसी बड़े तालाब के पास 7 और ग्राम गुल्लू डुरमा तालाब के पास जुआ खेलते 10 जुआंरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 8,040 और 7,120 रूपए नगदी जब्त किया गया। तामासिवनी बाजार चौक पुलिस ने यहाँ से 4 जुआडिय़ों को पकड़ा, जिनसे 1,200 की नगदी और ताश जब्त किया गया।
उधर टिकरापारा पुलिस ने भी लालपुर दुर्गा चौक में दबिश दी, जहाँ 3 जुआडिय़ों को पकड़ा। उनके पास से 5,110 नगदी और ताश की पत्तियाँ बरामद की गईं।
गांधी नगर कालीबाड़ी चौक के पास सट्टा खेलवाते हुए 5 आरोपी: संतोष शर्मा, किशनदास बजाज, सुरीत भोई, उमेश साहू, शिव जाल को पकड़ा । उनके पास से 6,000 नगदी, सट्टा पर्ची और अन्य सामान जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर कर्रवाई किया गया।