‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई। खैरागढ़ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाईश देते कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है। यातायात टीम ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को बिना हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, मालवाहक में यात्री परिवहन नहीं करने के संबंध में समझाईश एवं चालानी कार्रवाई कर रही है। वहीं वाहन चेकिंग करते छोटी-बड़ी व मध्यम वाहनों में खामिया पाए जाने पर कुल 22 प्रकरण में 6600 रुपए की चालानी कार्रवाई किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला केसीजी में सडक़ दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्यु दर में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से समझाईश देने व चालानी कार्रवाई करने के बावजूद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर जिला पुलिस टीम केसीजी द्वारा एक ओर लगातार समझाईश देते चालानी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर आम पब्लिक में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने शुक्रवार को यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों को जो हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के साथ-साथ वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज रखने वाले करीब 55 वाहन चालकों को इतवारी बाजार चौक खैरागढ़ में प्रोत्साहित किया गया। वाहन चेकिंग करते छोटी-बड़ी व मध्यम वाहनों में खामिया पाए जाने पर कुल 22 प्रकरण में 6600 रुपए की चालानी कार्रवाई किया गया।