राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ सुन्नी मुस्लिम मनिहार बिरादरी वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आगामी 14 सितंबर को राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में होने वाला है।
चुनाव समिति के संयोजक शकील अहमद ने बताया कि यह मुस्लिम मनिहार (लखेर) बिरादरी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव है, जिसे निष्पक्ष गुप्त मतदान द्वारा कराया जाएगा। जिसके लिए 9 लोगों की चुनाव समिति बना ली गई है। जिसमें शकील अहमद के अलावा हाजी वसीम अहमद जगदलपुर, हाजी प्रोफेसर आरिफ साहब दुर्ग, शेख अलीम बिलासपुर, मोहम्मद नईम एडवोकेट रायपुर, मोहम्मद शफी राजिम मोहम्मद हफीज वारसी राजनांदगांव, अनीश मनिहार रायपुर, मोहम्मद नौशाद बक्स महासमुंद मौजूद हैं।
इन्होंने चुनाव की पूरी रूपरेखा बनाई है। समिति ने पूरे प्रदेश के शहरों को सात जोन में बांटा है। जिसमें जगदलपुर जोन में सुकमा, दंतेवाड़ा, बचेली, नगरनार, बस्तर, भानपुर, धमतरी जोन में नगरी, बालोद, रायपुर जोन में नवागांव, भिलाई, भाटापारा जोन में बलौदाबाजार, राजनांदगांव जोन में मोहला, डोंगरगांव, खैरागढ़, दुर्ग, अंडा, उतई, कांकेर, बिलासपुर जोन में पेंड्रा, गौरेला, कोटा, जांजगीर, सरगांव, उरतुम, देवरीडीह, महासमुंद जोन में राजिम, नवापारा राजिम, फिंगेश्वर, गरियाबंद शामिल है। इन सभी शहरों में 1 अगस्त 2025 से 22 अगस्त 2025 तक प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए सदस्य अभियान चलाया जाएगा।
28 अगस्त 2025 तक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 29 अगस्त से 30 अगस्त तक मतदाता सूची पर दावा आपत्ति ली जाएगी। 2 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 3 से 7 सितंबर तक अध्यक्ष पद हेतु आवेदन प्राप्त करना व जमा किया जाएगा। 9 सितंबर को प्राप्त आवेदनों पर नाम वापसी स्कूटनी एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन राजधानी रायपुर में किया जाएगा एवं 14 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर 3 तक मतदान जो राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में होगा, मतगणना शाम 4 से प्रारंभ होगी। मतगणना पश्चात निर्वाचित नाम की घोषणा की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व निष्पक्ष रहेगी। मनिहार (लखेर) बिरादरी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हर 3 साल में कराया जाता है। जिसकी वजह से समाज के लोगों में खुशी का माहौल है।


