राजनांदगांव

चोरी के जेवरात खरीदने वाला सराफा व्यापारी गिरफ्तार
31-Jul-2025 4:35 PM
चोरी के जेवरात खरीदने वाला सराफा व्यापारी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 जुलाई। नकबजनी के दो प्रकरण में चोरी के जेवरात खरीदने वाले सराफा व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से खरीदे गए चोरी के जेवरात को भी पुलिस ने बरामद किया। प्रकरण में दो आरोपी सहित दो नाबालिग आरोपी पूर्व से गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मो. शाहरूख खान 32 वर्ष निवासी तुलसीपुर बख्तावर चाल राजनांदगांव 11 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि  वह 7 जून की रात्रि करीब 8 बजे अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने ननिहाल बांधाबाजार गया था। 8 जून को रात्रि करीब 10.30 बजे वापस अपने घर बख्तावरचाल आया, देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। आलमारियों का लॉकर भी टूटा था, सामान बिखरा था, आलमारी में रखे नगदी रकम 30 हजार रुपए, सोने के जेवरात कीमती 2 लाख रुपए जुमला कीमती लगभग 2 लाख 30 हजार रुपए को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बताया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 285/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस कयम कर विवेचना में लिया गया।

इसी तरह प्रार्थी बेलाप्राद 72 वर्ष निवासी टांकापारा  ाजनांदगांव द्वारा 13 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 मई को घर में ताला लगाकर अपने परिवार सहित तमिलनाडु गए थे। 10 जून को इसके पड़ोसी ने फोन कर घर एवं आलमारी का ताला को टूटा होने व घर का सामान बिखरा होने की जानकारी दी। 12 जून को तमिलनाडु से वापस आकर देखे तो घर के दरवाजा एवं अंदर के आलमारी टूटा था। आलमारी में रखे सोने के जेवरात कीमती 43 हजार रुपए एवं नगदी रकम 15 हजार रुपए जुमला कीमती 58 हजार रुपए नहीं था। अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बताया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 286/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों स्थानों में रवाना किया गया। घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में मिले क्लू के आधार पर घटनास्थल से खैरागढ़ की ओर टीम रवाना कर रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कराया गया।

क्लू के आधार पर आरोपी दीपक बघेल 25 वर्ष निवासी पिपरिया खैरागढ़ हाल पता विजय नगर पुराना बाजार चौक नागपुर, लालचंद उर्फ चंद्रकुमार वर्मा 20 वर्ष निवासी पिपरिया खैरागढ़ एवं 2 अपचारी बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

चोरों को राजनांदगांव लाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों घटना में सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया जेवरात जुमला कीमती 2 लाख 43 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी, लोहे का राड, पेंचकस एवं एक मोबाइल को जब्त किया गया। नगदी रकम को खाने-पीने में खर्च करना बताया। आरोपियों के खिलाफ सबूत पाए जाने से 26 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  आरोपियो द्वारा पूछताछ मेमोरंडम कथन मे चुराई गई जेवरात को वर्धमान ज्वेलर्स खैरागढ़ के संचालक वैभव लूनिया के पास बेचना स्वीकार किए थे। विवेचना के दौरान वैभव लूनिया  33 वर्ष निवासी खैरागढ़ गोलबाजार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो से चुराई गई सोने-चांदी की जेवरात को  40 हजार रुपए में खरीदना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से  उक्त सोने-चांदी के जेवरात को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 317(2) बीएनएस के तहत अपराध सबूत पाए जाने से 29 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया।  जेल वारंट प्राप्त होने जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट