राजनांदगांव

केसरिया ध्वज के साथ निकली कांवड़ यात्रा
30-Jul-2025 4:34 PM
केसरिया ध्वज के साथ निकली कांवड़ यात्रा

पूर्व सांसद सिंह ने किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई।
हरित कांवड़ यात्रा सिंदूर तिरंगा कांवड़ यात्रा की दो सोमवारों को उद्देश्य सहित सार्थक विषयों पर शिव भक्तों द्वारा शिवनाथ नदी से जल लेकर श्री बागेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक किया गया।
इसी कड़ी में तीसरे सावन सोमवार को सनातन धर्म एक सोमवार प्रभु श्रीराम-हनुमान शिव के नाम कांवड़ यात्रा पूर्ण भक्तिभाव से उत्साह से निकाली गई। जिसमें आराध्य तीनों देव श्रीराम, हनुमानजी व शिवजी के जन लोक कल्याण धर्म प्रचार की भावना व पुरातन हिन्दू सनातन संस्कृति को समर्पित पुजित कांवड़ यात्रा निकाली गई।

श्री बागेश्वर धाम मंदिर ट्रस्ट के सेवक पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता, विजय गुप्ता, भावेश अग्रवाल, सौरभ खंडेलवाल, मयंक शर्मा व अन्य भक्तों द्वारा पिछले सप्ताह से तैयारी कर प्रथम बार केसरिया ध्वज के साथ  भगवान श्रीराम, हनुमानजी व शिवजी के आकर्षक जीवंत झांकी, जिसे बागेश्वर धाम सेवकों व प्रतीक गुप्ता द्वारा तैयार किया गया था। बालक प्रांजल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभ गुप्ता, अनुज गुप्ता व अन्य ने श्रीराम, हनुमान  व शिवजी की जीवंत झांकी के रूप में मनोहरी रूप में प्रस्तुत थे। यात्रा में कांवड़ यात्रियों द्वारा कांवड़ के जल के साथ-साथ केसरिया ध्वज भी लहराया जा रहा था।

 

कांवड़ यात्रा में  विरेन्द्र गुप्ता,  अरूण गुप्ता,  संतोष पटाक,  डॉ. डीसी जैन,  आशीष गुप्ता, राकेश ठाकुर, जयनारायण सिंह, अंकित खंडेलवाल, हरिश गांधी,  राकेश ठाकुर,  चंद्रेश जैन आदि ने कांवड़ यात्रा में  शामिल होकर भगवान भोलेनाथ को जलार्पण किया।
नंदई चौक में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, पार्षदगणों व अन्य नागरिकों द्वारा कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा धार्मिक आयोजन में उपस्थित होकर अभिनंदन करने हेतु आभार व्यक्त किया । उक्त जानकारी श्री बागेश्वर धाम मंदिर के सेवक विजय गुप्ता द्वारा दी गई।


अन्य पोस्ट