राजनांदगांव
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई। नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर व मंदिर में शादी कर लगातार लैंगिंक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने नाबालिग को हैदराबाद से बरामद किया।
सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार प्रार्थी ने बोरतलाव थाना में 16 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी 14 जून 2025 से लापता है। घर से बिना बताए कहीं चली गई है। निश्चित ही कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया होगा कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास द्वारा प्रार्थी एवं गवाहों का पूछताछ कर विस्तृत कथन लेख किया गया। जानकारी मिली की ग्राम उरईडबरी निवासी यशवंत वर्मा 26 साल नाबालिक लडक़ी को अपने साथ ले गया है, जो वर्तमान में हैदराबाद में लुक-छिपकर रह रहा है। सायबर सेल राजनांदगांव से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर थाना बोरतलाव से टीम सउनि गोकुल सोनकर के साथ रवाना किया गया, जो हैदराबाद चंदन नगर हाफिसपेंट कोंडापुर से नाबालिक लडक़ी को आरोपी यशवंत वर्मा के कब्जे से बरामद किया गया एवं सुरक्षित लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ में नाबालिक लडक़ी द्वारा बताया गया कि आरोपी उसे अपने साथ पहले डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर में ले जाकर मांग में सिंदूर डालकर एवं मंगलसूत्र पहनाकर विवाह किया एवं उसे हैदराबाद ले जाकर पत्नी बनाकर रखा था, जो प्रकरण में नाबालिक लडक़ी का लैगिंक शोषण किया जाना पाए जाने पर प्रकरण में धारा 64(ड), 87 बीएनएस 4, 6 पोक्सो एक्ट जोडी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


