राजनांदगांव

कब्रिस्तान क्षेत्र से अवैध बिजली चोरी
31-Jul-2025 4:37 PM
कब्रिस्तान क्षेत्र से अवैध बिजली चोरी

 विजिलेंस की टीम ने मारा छापा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
जिले के डोंगरगांव नगर के वार्ड क्र. 12 स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले में विजिलेंस की टीम ने छापामार कर  कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव के मुस्लिम कब्रिस्तान क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर विजिलेंस की टीम ने दो स्थानों पर छापा मारकर अवैध तरीके से बिजली चोरी करते हुए लोगों को पकड़ा। बिजली कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक शकील खत्री द्वारा 3379 वाट लोड लेकर और अहमद रजा द्वारा 1023 वाट बिजली का अवैध घरेलू उपयोग किया जा रहा था। विजिलेंस अधिकारी की टीम ने मौके पर दोनों कनेक्शन काटकर बिजली चोरी की पुष्टि की और आवश्यक दस्तावेज तैयार किया।
सूत्रों का कहना है कि दोनों जगह पर एसी, कूलर और मोटर पंप जैसे भारी उपकरण अवैध रूप से सीधे तारों के माध्यम से चलाए जा रहे थे। इससे विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ है। कनिष्ठ अभियंता शहर द्वारा तैयार रिपोर्ट सहायक अभियंता को भेजा गया है।


अन्य पोस्ट