राजनांदगांव

स्टेट स्कूल मैदान में आडिटोरियम नहीं बनाने की मांग - ओस्तवाल
30-Jul-2025 5:13 PM
स्टेट स्कूल मैदान में आडिटोरियम नहीं बनाने की मांग - ओस्तवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई।
पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने स्थानीय स्टेट हाईस्कूल मैदान में 2 हजार सीटों का आडिटोरियम नहीं बनाने की मांग रखी।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, महापौर मधुसूदन यादव और कलेक्टर से मांग करते कहा कि राजनांदगांव के राजा ने शहर की जनता के हितों को देखते शहर में स्टेट स्कूल, म्युनिसिपल स्कूल और खिलाडिय़ों के लिए दिग्विजय स्टेडियम को सुरक्षित रखे थे। उस स्थान पर 2 हजार सीटों का आडिटोरियम के लिए आपके द्वारा 64 करोड़ रुपए की जो स्वीकृति दिलाई गई है, उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।
लेकिन शहर की जनता की ओर से यह मांग है कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते  स्टेट हाईस्कूल के मैदान में ऑडोटोरियम न बनाने का तत्काल आदेश जारी करवाएं, क्योंकि गौरवपथ रोड़ के पास आडिटोरियम और म्युनिसिपल स्कूल में आडिटोरियम पहले से बना हुआ है और यह 2 हजार सीट का जो आडिटोरियम और बनाना है तो गौरवपथ रोड आदि  स्थल पर राजगामी संपदा और नजूल विभाग की जो जगह है, उसे चिन्हांकित करते हुए उस स्थल पर बनाया जाए। जिससे शहर के खेलप्रेमी बच्चों आदि के खेलने का मैदान समाप्त ना हो, इसको ध्यान मेें रखने की जरूरत, क्योंकि शहर में आज की तारीख में कोई बड़ा मैदान अब सुरक्षित नहीं है।


अन्य पोस्ट