पर्यवेक्षक ने कांग्रेसियों की बैठक लेकर दिए टिप्स
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शैलेष नितिन त्रिवेदी व कांग्रेस विस प्रत्याशी रहे गिरीश देवांगन ने शनिवार को कांग्रेस भवन में आगामी चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने बैठक में शामिल हुए। पीसीसी पर्यवेक्षकों ने कांग्रेसियों से कार्य योजना, रणनीति बनाकर एक साथ मिलकर काम करने की नसीहत दी।
बैठक का संचालन करते दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शनिवार को प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त राजनांदगांव निकाय पर्यवेक्षक शैलेष नितिन त्रिवेदी व कांग्रेस विस प्रत्याशी रहे गिरीश देवांगन द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इससे पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड अध्यक्ष के साथ-साथ प्रभारियों की नियुक्त कर लगातार वार्डों में बैठकों का दौर चल रहा है। अब तक शहर के 20 वार्डों में बैठकें हो चुकी है। वर्तमान में कांग्रेस प्रभारियों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा से अवगत कराया जा रहा है। इससे पूर्व शहर के सभी वार्डों में नए मतदाताओं का नाम जोडऩे का कार्य किया गया था। कांग्रेस लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों व उनके भ्रष्टाचार को मजबूती से उजागर कर रही है। आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत दिखेगी और इसके लिए कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता पूर्ण रूप से तैयार हैं और हम पूरी उर्जा व जोश के साथ इस चुनाव को लड़ेंगे।
गिरीश देवांगन ने कहा कि आप लोग सदैव कांग्रेस का झंडा लेकर तन-मन से सेवा कर रहे हो। उन्होंने कहा कि नेता अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ती वे कार्यकर्ताओं के बदौलत चुनाव लड़ती है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव आप कार्यकर्ताओं का चुनाव है इसे गंभीरता से एक साथ मिलकर लड़े और सफलता हासिल करें। महापौर का चुनाव बड़ा ही दायित्व वाला चुनाव है, इसे हल्के में न लें, मिलकर रणनीति बनाते हुए हम सभी मिलकर इस चुनाव को लड़ेगे और जीत हासिल करेंगे, ऐसी मैं आशा करता हूं।
पर्यवेक्षक शैलेष नितिन त्रिवेदी कहा कि आज की बैठक अतिमहत्वपूर्ण है। सबसे पहले तो पार्षद चुनाव लडऩे वाले दावेदार वार्ड में लोगों से मिले, उनसे चर्चा करें वहीं लगातार मतदाता सूची का अवलोकन करते रहे। इसी तरह महापौर के दावेदार लगातार वार्डों में बैठक लेकर कांग्रेस के वरिष्ठजनों से मिलकर उनका अनुभव लें, कांग्रेस की नीतियों व विचारों को बताएं और अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का प्रयास करें। पार्षद के लिए जो जिस वार्ड से दावेदारी कर रहे उनका उस वार्ड के मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है, तभी पार्टी टिकट योग्य मानी जाएगी। इसी तरह पार्षदों पद के आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष लेंगे एवं महापौर पद के लिए शहर कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे। पार्टी में पूर्व पीएम स्व. मनमोहन सिंह की रिपोर्ट चली है और चलती रहेगी।
इस दौरान धनेश पाटिला, कमलजीत सिंह पिन्टू, श्रीकिशन खंडेलवाल, जितेन्द्र मुदलियार, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, सुदेश देशमुख, हेमा देशमुख, मेहुल मारू, रूपेश दुबे, नरेश डाकलिया, भागवत साहू, निखिल द्विवेदी, रमेश खंडेलवाल, मन्ना यादव, हरिनारायण धकेता, तथागत पांडेय, झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, माया शर्मा, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, सिद्धार्थ डोंगरे, महेश साहू, मनीष साहू, विनय झा, शरद पटेल, नीरज कन्नौजे, प्रज्ञा गुप्ता, अशोक फडऩवीस, मानव देशमुख, इकरामुद्दीन सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।