राजनांदगांव

सडक़ मरम्मत की मांग, एसडीओ दफ्तर घेरा, गड्ढों में थरहा की रोपाई, जमकर नारेबाजी
29-Jul-2025 6:52 PM
सडक़ मरम्मत की मांग, एसडीओ दफ्तर घेरा, गड्ढों में थरहा की रोपाई, जमकर नारेबाजी

राजनांदगांव, 29 जुलाई। लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले नगर के खस्ताहाल जर्जर मेन रोड की मरम्मत व संधारण की मांग को लेकर सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में नागरिक संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोनिवि के सब-डिवीजन कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकाारियों ने सब-डिवीजन कार्यालय के घेराव से पूर्व पीडब्ल्यूडी सडक़ के गड्ढों में धान की थरहा की रोपाई किया।

नगर में लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में आने वाली मेन रोड में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। विशेषकर नगर के प्रवेश द्वार मेरेगांव से राजीव गांधी चौक, लाल भीष्मदेव शाह चौक, शहीद चौक, अस्पताल तिराहा, मां दंतेश्वरी मंदिर पीएमश्री स्कूल, कालेज रोड परमेश्वरी नगर तक मुख्य मार्ग की हालत काफी जर्जर हो गई है। सडक़ में कई जगह डामर व गिट्टियां उखड़ कर बाहर आ गई है। इन खस्ताहाल मेन रोड के मरम्मत व संधारण की मांग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के समर्थकों ने नागरिक संघर्ष  मोर्चा की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग के सब-डिवीजन कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।  कार्यालय के सामने नपं अध्यक्ष के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते गड्ढों में तब्दील हो चुकी मेन रोड को भरने एवं सडक़ को दुरूस्त करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद नपं अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने लोक निर्माण विभाग के ईई के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन के दौरान रमेश त्रिपाठी, पन्ना कुंजाम, शमीमुद्दीन कुरैशी, विनोद डेहरिया, उमाशंकर निषाद, मुरारी श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल, राजेन्द्र मंडावी, आकाश कसार, प्रमोद ठलाल, डिलेन्द्र देवागंन, तुरीत प्रसाद, पिन्टू तिवारी, रामस्वरूप यादव, योगेन्द्र मिश्रा, महेश निषाद,  रामचरण सारथी, विक्की नायक, रिनी पोरेटी, रेहाना बेगम, रजिया बेगम, शोभा भोयर, शमा कुरैशी, मुस्कान पारेटी, शिवम बाजपेयी, बाबू दुबे, अमन डोंगरे, अतीक कुरैशी, राजू सारथी, मयाराम कौशिक, रामसिंह सारथी, रोहन कसेर, भोला निषाद, नीरज निषाद,  राज पटेल, विकास पटेल, खेमचंद पटेल, रवि यादव, शेखर रजक, लोकेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सब-डिवीजन कार्यालय के घेराव से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी अपने समर्थकों के साथ सीधे नगर के प्रवेश द्वार राजीव गांधी चौक पहुंचे। यहां चौकी-मोहला-मानपुर एवं राजनांदगांव मुख्य मार्ग में मेन रोड में स्थित जानलेवा बड़े-बड़े गड्ढों में धान थरहा की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया।


अन्य पोस्ट