राजनांदगांव

गौरीनगर अंडरब्रिज के नाली में कार घुसी, दंपत्ति बाल-बाल बची
31-Jul-2025 3:50 PM
गौरीनगर अंडरब्रिज के नाली में कार  घुसी, दंपत्ति बाल-बाल बची

रेलिंग लगाना भूला रेल्वे, रोज हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 जुलाई। गौरीनगर अंडरब्रिज निर्माण के दौरान रेल्वे की एक भूल से गुरुवार को एक दंपत्ति की कार मोटर साइकिल को बचाने के फेर में रेल्वे के दीवार से सटे नाली में गिर गई। हादसे में पति-पत्नी बाल-बाल बच गए। वार्ड पार्षद हफीज खान की सजगता के चलते फौरन दंपत्ति को कार से बाहर निकाला गया। कार को क्रेन की मदद से नाली से बाहर निकाला गया। स्थानीय बाशिंदे रेल्वे प्रबंधन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसके पीछे अंडरब्रिज निर्माण के दौरान सडक़ किनारे रेलिंग नहीं लगाने के लिए रेल्वे को दोष दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के गुडाखू लाइल के रहने वाले शब्बीर भाई अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर गौरीनगर की ओर जा रहे थे। इस बीच गौरीनगर की ओर से आ रहे एक मोटर साइकिल चालक को बचाने के दौरान कार नाली में गिर गई। हालांकि तेज रफ्तार में नहीं होने से दंपत्ति सकुशल बच गए, लेकिन कार के सामने के हिस्से को नुकसान पहुंचा है। लंबे समय से रेल्वे प्रबंधन से सडक़ के किनारे नाली से सटे भाग में रेलिंग लगाने की मांग की जा रही है। रेल्वे प्रबंधन की इस अनदेखी को लेकर वार्ड के लोग काफी नाराज हैं। हादसे के शिकार दंपत्ति को तत्काल धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद समद खान, जाकिर और सन्नी ने तत्काल मदद की।

 

पार्षद ने आंदोलन की दी चेतावनी

वार्ड पार्षद हफीज खान ने रेलिंग के अभाव में हो रहे हादसों की चिंता जाहिर करते कहा कि रेल्वे प्रबंधन गौरीनगर की इस समस्या को लेकर अनदेखी की है। कई बार रेल्वे प्रबंधन से शिकायत भी की गई है। आज हुआ हादसा काफी चिंताजनक था। अब रेल्वे के खिलाफ धरना और आंदोलन किया जाएगा। वार्ड और क्षेत्र की समस्या को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अन्य पोस्ट