राजनांदगांव
राजनांदगांव, 30 जुलाई। व्यापारियों की सबसे बड़े संगठन चेंबर और कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से व्यापारियों एवं आम जनता के लिए नए सिस्टम की नंबर प्लेट लगाने कल 31 जुलाई को सिंधु भवन लालबाग में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
चेम्बर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष कमलेश बैद एवं महामंत्री अरुण डुलानी ने बताया कि शासन के नए आदेशों के तहत 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। अतिरिक्त शुल्क एवं समय बचाने सभी व्यापारियों से निवेदन है कि इस महत्वपूर्ण शिविर का अवश्य लाभ लें। परिवहन विभाग द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मोटर साइकिल के लिए 484 रुपए एवं कार के लिए 774 रुपए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क को जमा कर नंबर प्लेट का आर्डर किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश संरक्षक खूबचंद पारख एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी करेंगे। यह शिविर सिंधु भवन लालबाग में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।


