राजनांदगांव
कान्हा इलेवन बनी चैम्पियन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। यादव समाज द्वारा प्रथम बार आयोजित यादव प्रीमियर लीग 2026 का फाइनल कान्हा इलेवन ने जीत लिया। 30 जनवरी को खेले गए फाइनल में सुदर्शन इलेवन को 7 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव शामिल थे।
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मैचों में कान्हा इलेवन ने मधुसूदन इलेवन तथा सुदर्शन इलेवन ने गोपाल इलेवन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में पहले खेलते सुदर्शन इलेवन की टीम कान्हा इलेवन की कसी हुई गेंदबाजी के चलते 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 47 रन ही बना सकी। केवल सुमेन्द्र यादव 17 और गोविंद यादव 12 ही कुछ संघर्ष कर सके, अन्य बल्लेबाज दहाई का अंकड़ा भी नहीं छू सका। कप्तान जीतू यादव ने 3 और नीरज यादव ने 2 विकेट हासिल किए। 48 रन की विजय लक्ष्य का पीछा करते कान्हा इलेवन ने नीरज यादव के नाबाद 24 रन तथा कप्तान जीतू यादव के 9 रनों की सहायता से केवल 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और इस प्रकार कान्हा इलेवन पहले यादव प्रीमियर लीग की चैंपियन बन गई। कप्तान जीतू यादव इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।
फाइनल मैच के बाद समापन समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव ने विजेता टीम ऑन कान्हा इलेवन को 71000 रुपए नगद और ट्रॉफी देकर तथा उपविजेता सुदर्शन इलेवन को 41000 रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन के पुरस्कार भी दिए गए।
कार्यक्रम में यादव प्रीमियर लीग के सूत्रधार राकेश यादव, राजनांदगांव नगर में रात्रि कालीन क्रिकेट की शुरुआत करने वाले टीएच इलेवन के संस्थापक कप्तान पूनाराम यादव, पोषण यादव एवं रीतेश देवांगन के अलावा यादव समाज के वरिष्ठजन तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के स्पॉन्सर को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान आतिशबाजी भी की गई।
फाइनल मैच में अंपायरिंग करने वाले डांसिंग अंपायर रवि रंगीला ने अंपायरिंग के साथ-साथ मैदान के अंदर अपनी बेहतरीन नृत्य कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।


