राजनांदगांव

नांदगांव को एससीआर में शामिल करने की मांग
31-Jan-2026 5:16 PM
नांदगांव को एससीआर में शामिल करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
छत्तीसगढ़ के स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) में राजनांदगांव नगर निगम को शामिल किए जाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इस संबंध में पूर्व महापौर अजीत जैन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडे को पत्र लिखकर राजनांदगांव नगर निगम सहित जिले को एससीआर में शामिल करने की मांग की है।

श्री जैन ने पत्र में उल्लेख किया है कि राज्य सरकार द्वारा स्टेट कैपिटल रीजन के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते मंत्री परिषद द्वारा 210 पदों के सेटअप को मंजूरी दी जा चुकी है। स्टेट कैपिटल रीजन में रायपुर,  बीरगांव, भिलाई और दुर्ग जैसे नगर निगमों के साथ-साथ 23 नगरीय निकाय एवं 700 ग्रामों को एससीआर में शामिल किया गया है। जबकि राजनांदगांव जिले को इससे बाहर रखा गया है, जो जिले के विकास की दृष्टि से उचित नहीं है। शासन के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि यदि स्टेट कैपिटल का विस्तार करना पड़ा तो राजनांदगांव को भी जनहित में बजट में सरलता से शामिल किया जा सकता हैं

उन्होंने अपने पत्र में यह भी रेखांकित किया है कि राजनांदगांव महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ का प्रमुख प्रवेश द्वार है, स्टेट केपिटल रिजन में सम्मिलित होने से इसका विकास होगा और मेट्रो रेल रायपुर से दुर्ग तक प्रस्तावित है। जिसके सर्वे हेतु राज्य शासन द्वारा 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है व मेट्रो ट्रेन सेवा भी राजनांदगांव के स्टेट कैपिटल रिजन में शामिल होने से मेट्रो ट्रेन सेवा का लाभ राजनांदगांव वासियों को मिलेगा।

यदि राजनांदगांव को स्टेट कैपिटल रीजन में शामिल किया जाता है, तो जिले में शहरी विकास, औद्योगिक निवेश, रोजगार के अवसर और आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो सकेगा। जानकारी के अनुसार इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय से कलेक्टर जिला राजनांदगांव को आवश्यक कार्रवाई एवं परीक्षण हेतु पत्र अग्रेषित किया गया है।


अन्य पोस्ट