राजनांदगांव
पुण्यतिथि पर शराब दुकान खुलने को लेकर युकांईयों ने किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शराब दुकानों को खुले रखने के निर्णय को कांग्रेस के युवा नेताओं ने राष्ट्रपिता के सिद्धांतों और आदर्शों का खुला अपमान बताया है। नेताओं ने कहा कि गांधीजी जीवनभर नशामुक्त समाज, संयम और नैतिक मूल्यों के समर्थक रहे। इस दिन शराब बिक्री जारी रखना भाजपा सरकार की संवेदनहीन सोच और दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
इस निर्णय के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सचिव विशु अजमानी एवं पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शराब दुकान के सामने एकत्र हुए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से शराब दुकान का शटर बंद कराने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते शटर बंद कराने से रोका। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना देकर विरोध जारी रखा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन करते अहिंसक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। तत्पश्चात आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया। प्रदर्शन के समापन पर कांग्रेस नेताओं ने गांधीजी के अहिंसा के संदेश को आत्मसात करते आबकारी विभाग के अधिकारियों को गुलाब का फूल भेंट कर अपना प्रतीकात्मक और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।
इस अवसर पर संजय साहू, शुभम कसार, ऋषभ निर्मलकर, आशीष साहू, सागर ताम्रकार, जय जायसवाल, तौसीफ गोल्डी, हर्षिल भलावे, राजकुमार रामटेके, त्र्यंबक नायक, शौर्य वैष्णव, कान्हा गजभिये, सोनू साहू, रुद्र राजपूत, अभी गुप्ता सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


