राजनांदगांव

टे्रन में अवैध वसूली, 4 किन्नर गिरफ्तार
31-Jan-2026 5:00 PM
टे्रन में अवैध वसूली, 4 किन्नर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
 बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में कुछ किन्नरों द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली की शिकायत पर रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को शाम लगभग 5.25 बजे रेल मदद के माध्यम से शिकायत मिली कि गाड़ी संख्या 22816 बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आगे के जनरल कोच में कुछ किन्नरों द्वारा यात्रियों से अवैध रूप से पैसे मांग रहे हैं। सूचना पर तत्काल शिकायकर्ता से संपर्क किया गया, जिन्होंने अपना नाम रोमेश कुमार बताया। साथ ही बताया कि वे अपने परिवार सहित गोंदिया से रायपुर की यात्रा कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते गाड़ी के राजनांदगांव स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर आगमन समय 6.21 बजे रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट रजानंादगांव द्वारा उप निरीक्षक के. प्रसाद एवं बल सदस्यों के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए जनरल कोच की जांच की गई।

जांच के दौरान कोच में घूम-घूमकर यात्रियों से अवैध रूप से पैसे मांग रहे 4 किन्नरों को उतारकर रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव लाया गया।
जांच में पाया गया कि चारों के पास ईएफटी टिकट थे।  यात्रा के दौरान टीटी द्वारा नोटिस बनाया गया था। उक्त चारों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 145(बी) के अंतर्गत राजनांदगांव पोस्ट पर अपराध क्रमांक 109/26, 111/26 एवं 112/26 पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान किया गया। गिरफ्तार किन्नरों में मधु 27 वर्ष, सोनाली 42 वर्ष काजल 35 वर्ष एवं ढिल्लू 27 वर्ष निवासी सांई नगर उरला/कुर्ला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग शामिल है। रेल सुरक्षा बल यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा, अवैध वसूली अथवा सुरक्षा संबंधी समस्या होने पर रेल मदद 139 अथवा रेल मदद ऐप के माध्यम से तुरंत
सूचना दें।


अन्य पोस्ट