राजनांदगांव
राजनांदगांव, 31 जनवरी। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने राजनांदगांव से मानपुर तक सडक़ चौड़ीकरण के टेंडर प्रक्रिया में घोटाला करने के मामले में अफसरों और ठेकेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर पीएमओ को पत्र लिखा है। उन्होंने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि 290 करोड़ रुपए की लागत से उक्त मार्ग का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सडक़ और बुनियादी ढांचाकोष (सीआरआईएफ) मद से राशि मंजूर की थी, लेकिन उक्त सडक़ के लिए जारी टेंडर में अमर बिल्डर्स नामक फर्म द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत कर टेंडर हासिल किया गया। अमर बिल्डर्स द्वारा पहले 20 प्रतिशत बिलो (कम दर) में कार्य हासिल किया गया, लेकिन बाद में अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उसे 17 प्रतिशत नीचे कर दिया गया। यानी इससे केंद्र और राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
उन्होंने कहा कि अमर बिल्डर्स कंपनी के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर दोषी अफसरों के खिलाफ भी धोखाधड़ी के तहत जुर्म कायम होना चाहिए। इसके लिए ओस्तवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने भी राज्य लोक निर्माण विभाग के सचिव को निविदा की जांच करने की मांग करते तत्काल टेंडर को रद्द करने की मांग की है।


