राजनांदगांव
युगांतर ने शहीदों को दी मौन श्रद्धांजलि
31-Jan-2026 5:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों का स्मरण करते भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शिक्षकों व बच्चों ने सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी।
विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने बताया कि हमें गांधीजी के आदर्शों तथा सिद्धान्तों पर अमल करते उनके जीवन. मूल्य जरूर अपनाना चाहिए। उन्होंने देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों को याद किया। उन्होंने बताया कि देश शहीदों के बलिदान को कभी भी नहीं भूलेगा और शहीदों के पद चिन्हों पर चलकर देश की सेवा करेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


