राजनांदगांव

भाजपा सरकार की नाकामियों और चुनावी वादाखिलाफी से जनता त्रस्त- पिटर
31-Jan-2026 5:04 PM
भाजपा सरकार की नाकामियों और चुनावी वादाखिलाफी से जनता त्रस्त- पिटर

चरणबद्ध आंदोलन की बनाई रणनीति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
शहर जिला युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक रानीसागर स्थित सर्किट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों एवं आंदोलनों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में दुर्ग से पधारी संगठन सह प्रभारी एनी पिटर ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
एनी पिटर ने मनरेगा सहित युवा कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों और चुनावी वादाखिलाफी से जनता त्रस्त है। उन्होंने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ  चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार करने तथा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर व्यापक विरोध दर्ज कराने के निर्देश दिए।

शहर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के हर निर्देश पर संगठन पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है और एक फोन पर युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहेगा। बैठक के दौरान संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने तथा भाजपा सरकार की विफल नीतियों को जनता के सामने उजागर करने पर विशेष चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने आने वाले समय में जनहित के मुद्दों पर सडक़ से सदन तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता करते पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री ने कहा कि नई टीम के साथ संगठन को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाया जाएगा। युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर मालेकर, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सोनी एवं दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष ऋषभ निर्मलकर ने संगठन विस्तार के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

बैठक में संदीप सोनी, ऋषभ निर्मलकर, चंद्रशेखर मालेकर, अभिमन्यु मिश्रा, विशु आजमानी, शिवम गदपाले, रवि साहू, आफताब अहमद, ऋषभ जैन, हर्ष साहू, राजा यादव, सागर, पवन राजपूत, शुभम जंघेल, जयदीप ढल्ला, शुभम प्रजापति, विशाल, पवन खाती, सतविंदर सिंह, रणवीर कंग, सोनू साहू, कुंदन वाहने, जितेंद्र चंद्राकर, गौतम सिन्हा, अमित भीमकर, राहुल मरकाम, मयंक पिल्लै, सोम साहू, पृथ्वी सिंह, देवेंद्र देवांगन, नीरज सोनकर, रोशन सोनकर, चन्द्रशेखर मालेकर, सागर रात्रे, नोहर मानिकपुरी, मेघनाथ, मोहित, सूरज मडले, चमन मालेकर, अभिषेक मेश्राम, चीकू,  विकाश यादव, रेहान, राजा, निखिल, साहिल, विकास यादव, रेहान, कृष्णा सिन्हा, लक्ष्य, पुष्कर एवं शहर जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट