कोण्डागांव

ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- केदार कश्यप
08-Jan-2026 10:10 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- केदार कश्यप

वन मंत्री ने पुसपाल में 11 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 जनवरी। कोंडागांव जिले के मर्दापाल तहसील के ग्राम पंचायत पुसपाल में मंगलवार को वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री केदार कश्यप द्वारा कुल 11 करोड़ 18 लाख 21 हजार रुपये लागत के 10 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, साथ ही आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बस्तर पंडुम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आयोजन आदिवासी कला, संस्कृति और परंपराओं को पुनर्जीवित करने का सशक्त माध्यम है। हमारी परंपराएं बचेंगी तो हमारी पहचान और प्रकृति भी सुरक्षित रहेगी, उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील भी की।

मंत्री श्री कश्यप ने इस अवसर पर निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित एसआईआर के द्वितीय चरण की जानकारी देते हुए कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से छूटने न पाए।

जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता कोर्राम ने कहा कि शासन द्वारा स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण किया जा रहा है, महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है, गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन, तथा जनसमस्याओं के निराकरण हेतु समय-समय पर समाधान शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोदा कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं और आज का यह भूमिपूजन उसी का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

10 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत पुसपाल में स्टॉप डेम निर्माण के लिए 249.94 लाख रुपये, ग्राम खड़पड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए 34.00 लाख रुपये, वहीं मर्दापाल मुख्य मार्ग से आदावल तक 5.50 किमी डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य के लिए 305.38 लाख रुपये, और पोहार से चेराकुड़ तक 6 किमी डामरीकरण सडक़ निर्माण के लिए 264.34 लाख रुपये, ग्राम रेंगागोंदी में नाले पर स्टॉप डेम सह पुलिया निर्माण के लिए 249.55 लाख रुपये,और राज्य कैम्पा वन विभाग अंतर्गत कोरमेल, जोंडेंगा, कोंगेरा, तोडेम एवं मडग़ांव ग्राम पंचायतों में देव वनों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 05 देवगुड़ी निर्माण के लिए प्रत्येक कार्य हेतु 3.00 लाख रुपये स्वीकृत है। 

इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को सरस्वती साइकिल योजना के तहत हासेल  6, मटवाल 11, हसालनार 39 एवं बयारनार 29, कुल 85 विद्यार्थियों को साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर डीएफओ श्री चुड़ामणि सिंह, एडीएम श्री चित्रकांत चाली ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट