कोण्डागांव

फरसगांव डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने पर कलार समाज ने किया एसडीओपी
13-Jan-2026 10:11 PM
फरसगांव डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने पर कलार समाज ने किया एसडीओपी

टीआई व पत्रकारों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 13 जनवरी। बीते दिनों फरसगांव में मां और 3 वर्षीय मासूम बच्चे के डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने व सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय एवं थाना प्रभारी विकास रॉय को धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाने एवं पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने में मीडिया के माध्यम से योगदान देने के लिए आज कोंडागांव कलार समाज के भवन में सामाजिक पदाधिकारियों के द्वारा पत्रकार प्रकाश नाग, पत्रकार नीरज उपाध्याय को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलार समाज कोंडागांव के जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारी व पीडि़त परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

इस दौरान कलार समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार से फरसगांव एसडीओपी व टीआई साहब ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की। घटना से जुड़े प्रत्येक पहलू की बारीकी से छानबीन करते हुए पहले मृतिका और बच्चे की लाश बरामद की गई। तत्पश्चात कड़ी मशक्कत कर के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग के सभी अधिकारी- कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। खास तौर पर सम्पूर्ण कार्रवाई में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परिवार के सदस्यों को भी साथ रखा गया। इसके लिए कलार समाज सदैव पुलिस विभाग का आभारी रहेगा। हम पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने के लिए कोंडागांव एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारी जी को धन्यवाद देते हैं।

फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाना हमारे लिए आसान काम नहीं था। जिस प्रकार से अपराधियों ने बड़े ही शातिराना तरीके से इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया और सारे सबूत मिटाने का हर संभव प्रयास किया था। लेकिन कोंडागांव एसपी पंकज चन्द्रा सर व एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल सर के मार्गदर्शन में फरसगांव पुलिस व सायबर सेल की जांबाज टीम ने बहुत ही गहनता से केस को समझा और सॉल्व भी किया।

 खास तौर पर ओडिशा वन विभाग के अधिकारियों का भी हमें भरपूर सहयोग मिला। फरसगांव पुलिस इस इस तरह के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।


अन्य पोस्ट