कोण्डागांव

परीक्षा पर विद्यार्थियों से चर्चा
11-Jan-2026 11:41 PM
  परीक्षा पर विद्यार्थियों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान एवं जिला मिशन ईमल बघेल के नेतृत्व में कोंडागांव जिले के जिला सहायक कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न हाई स्कूलों और हाई सेकेंडरी स्कूलों में मर्दापाल, चिपावंड बीजापुर अनतपुर में ब्लू प्रिंट के तहत प्रश्न पत्र निर्माण एवं इससे सम्बंधित 6 डोमेन पर शिक्षकों से चर्चा की गई। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर शिक्षकों से चर्चा की गई और परीक्षा के विषय पर छात्रों से चर्चा कर भय मुक्त वातावरण में परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सलाह दी गई।

इस अवसर पर अपार आईडी, परीक्षा पे चर्चा, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृति, छमाही परीक्षा के परिणाम पर चर्चा कर गति लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में बीजापुर हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित दो संकुल के समन्वयकों की बैठक में भी  परीक्षा पे चर्चा पर अधिक से अधिक एंट्री करने हेतु निर्देश दिया गया।


अन्य पोस्ट