कोण्डागांव

गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित
13-Jan-2026 10:13 PM
 गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 जनवरी। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए नशा मुक्ति एवं स्वदेशी संकल्प से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 5 से 12 जनवरी तक NALSA (DAWN – Drug Awareness and Wellness Navigation for a Drug-free India Scheme, 2025 के अंतर्गत आयोजित जागरूकता गतिविधियों का हिस्सा था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने की। इस अवसर पर जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे, रूपा सोरी, नेहा बंजारे, अर्जुन नेताम तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई उपस्थित रहे।

अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. सरला आत्राम ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, आत्मनिर्भरता तथा नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने NALSA (DAWN योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए नशा मुक्त जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला।

NALSA (DAWN योजना के अंतर्गत आयोजित व्याख्यान में रूपा सोरी एवं नेहा बंजारे ने नशे के सामाजिक, स्वास्थ्य तथा कानूनी प्रभावों के संबंध में जानकारी दी।

अर्जुन नेताम ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराते हुए स्वदेशी संकल्प के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागिता की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति एवं स्वदेशी संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों द्वारा नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया।


अन्य पोस्ट