कोण्डागांव

एफएलएन पर 5 दिनी प्रशिक्षण
12-Jan-2026 12:00 AM
एफएलएन पर 5 दिनी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 जनवरी। कोंडागांव जिले के पांच विकास खंडों में फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) कार्यक्रम के अंतर्गत 5 दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक स्तर पर आधारभूत भाषाई और गणितीय साक्षरता से संबंधित लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर शिक्षकों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना है।

इस प्रशिक्षण में राज्य स्रोत समूह के सदस्य अजय नायक, भारती साहू, नीलकंठ साहू, गोपीचंद सेन और सतीश जाटव शामिल हैं। इसके साथ ही विकासखंड स्रोत समूह से तमन्ना पटेल, नीलकंठ साहू, रौशन सोनी और यशोदा मंडावी प्रशिक्षण कार्य में सहयोग कर रहे हैं। जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के अध्यापक भी प्रशिक्षण में सहभागिता कर रहे हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम का मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, ईमल सिंह बघेल, जिला प्रशिक्षण प्रभारी श्रीनिवास नायडू तथा सहायक कार्यक्रम समन्वयक एवं उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है।

प्रशिक्षण के माध्यम से एफएलएन से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षण विधियों और कक्षा-स्तरीय अभ्यासों पर चर्चा की जा रही है, ताकि विद्यालयों में उनके प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता मिल सके।


अन्य पोस्ट